business in durga festival can be more than 3500 crore

Navratri 2021 : त्यौहारी सीजन की शुरूआत, बाजार को आज से नई ताकत, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़े व्यवसाय की संभावना.

Navratri 2021 : रायपुर. कोरोना की जंग में डटकर मुकाबले करने और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के बाद नवरात्रि-दशहरे का त्यौहारी बाजार बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेशभर के सभी जिलों में त्यौहारी बाजार की तैयारियां हो चुकी है। अगले 10 दिनों में प्रदेशभर में 3500 करोड़ से अधिक की धनवर्षा होने की संभावना है, जिसमें रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा, होम अप्लायंसेस आदि सेक्टर गुलजार (Festival shoping) रहेंगे। रियल एस्टेट डवलपर्स के साथ ही अन्य सेक्टरों में जमकर ऑफरों की बरसात होगी। होम लोन की ब्याज दरें इस साल भी सबसे कम होने की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर में प्रॉपर्टी के सौदों में इजाफा दर्ज किया जाएगा। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के मुताबिक इस साल भी अर्फोडेबल हाउसिंग के साथ ही प्रीमियम प्रोजेक्ट दोनों बिकेंगे।

ये सेक्टर रहेंगे गुलजार

– रियल एस्टेट
– ऑटोमोबाइल्स
– इलेक्ट्रॉनिक्स
– सराफा
– होम अप्लायंसेस
– मोबाइल-गैजेट्स
– ऑनलाइन बिजनेेस

ऑटोमोबाइल्स में जिनकी पहले बुकिंग उन्हें फायदा
ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में जिन्होंने पहले पसंदीदा कार या दोपहिया की बुकिंग कराई है, उन्हें फायदा मिलेगा। इसके साथ ही डीलर्स के शो-रूम में रेग्युलर डिमांड वाली गाडिय़ां भी रेडी स्टॉक में रहेगी। रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि कारों की वेटिंग के बावजूद नवरात्रि और दशहरे के लिए कंपनियों से गाडिय़ों की डिलीवरी हो रही है।

राजस्व में भी होगा इजाफा
बाजार की खरीदी-बिक्री की वजह से राज्य सरकार को अक्टूबर महीने की जीएसटी में भी राजस्व में इजाफा होगा। जीएसटी की दरों में पिछले तीन-चार महीनों में बेहतर प्रदर्शन की वजह से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है।

मास्क की अनिवार्यता
त्यौहारी बाजार में मास्क की अनिवार्यता खत्म नहीं हुई है। रायपुर नगर-निगम के साथ ही अन्य निगमों में भी लोगों को खरीदारी करते समय या बाहर निकलने के समय मास्क लगाने की अपील की गई है। राजधानी के बाजारों मेें स्वच्छता दीदी मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूल करेंगे।

बाजार पर पुलिस की नजर
राजधानी सहित प्रदेशभर के बाजारों में पुलिस की नजर रहेगी। होटल-लॉज में सरप्राइज चेकिंग के साथ ही मार्केट में सिविल पेट्रोलिंग के साथ ही सिविल ड्रेस में साइबर सेल के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस विभाग ने व्यापारियों से अपील की है कि वे त्यौहारी सीजन के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाने पर जोर देंगे। इसके साथ ही आउटर की कॉलोनियों में पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी।

त्यौहारी बाजार पिछले साल से बेहतर रहने की संभावना है। ज्यादा वैक्सीनेशन और कोविड-19 में राहत के बाद बाजार में पॉजीटिव इफेक्ट हैं। प्रदेश में फसल उत्पादन भी बेहतर रहने की संभावनाओं की वजह से बाजार में खरीदारी बढ़ेगी।
– अमर परवानी, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज