BSNL के इस सबसे सस्ते प्लान की वैलिडिटी 6 महीना, अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की है सुविधा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने प्रमोशनल प्लान की वैलिडिटी को आगे बढ़ा दिया है। कंपनी के इस फैसले से यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है।

दरअसल, BSNL ने अपने 699 रुपये वाले प्रमोशनल प्लान की वैलिडिटी ड्यूरेशन को 90 दिन के लिए बढ़ा दिया है। BSNL का यह प्रमोशनन प्लान 28 सितंबर 2021 को खत्म हो रहा था। इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन यानी 6 महीने की है।

अब यह प्लान 29 सितंबर 2021 से 90 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसका मतबल ये हुआ कि BSNL प्रीपेड मोबाइल ग्राहक 27 दिसंबर 2021 तक इस प्लान का लाभ ले सकते हैं। यह एडिशनल वैलिडिटी पूरे भारत में मौजूद BSNL प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं।

BSNL Plans vs Jio Plans: दोनों के इन प्लान्स में 1100 रुपये का अंतर, जानें स्पीड और बेनेफिट्स का अंतर

इस प्लान में रोज 0.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर 100 SMS मिलते हैं। अब इस योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा इस प्लान में 60 दिनों के लिए फ्री BSNL ट्यून मुहैया कराई जाती है।

Airtel का 699 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास 699 रुपये का प्रीपेड प्लान अपग्रेडेड डिजनी+ हॉटस्टार प्लान है जो डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल प्लान, 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी है। ये प्लान यूजर्स को Amazon Prime Video Mobile Edition का एक्सेस भी देंते हैं। इसलिए मोबाइल यूजर्स के पास Disney+ Hotstar के साथ-साथ Amazon Prime का भी एक्सेस होगा।

BSNL का धमाकेदार प्लान, 120 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 240GB डेटा- जानें डिटेल्स

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।