न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sat, 02 Oct 2021 04:23 PM IST
सार
मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में एक 28 साल के युवक की मोबाइल चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ में शनिवार को लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र निवासी एक 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि मेलगढ़ी में दानिश का परिवार रहता है। उसी के नजदीक नफीस की ज्वैलरी की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नफीस का आरोप है कि दानिश ने उसकी दुकान से उसका मोबाइल चुरा लिया। कई बार मांगने पर भी मोबाइल नहीं लौटाया। शनिवार को जब उससे दोबारा मोबाइल मांगा गया तो दानिश से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले-भुलाया नहीं जा सकता बलिदान
शनिवार को दानिश घर जा रहा था। इसी दौरान गुस्साए नफीस ने उसे अपने दरवाजे से आवाज देकर बुला लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। बताया गया कि मोबाइल चुराने के आरोप में दानिश को इस कदर पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं दानिश की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को पास में पड़े खाली प्लॉट में फेंककर आरोपी फरार हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उसके पिता को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और हंगामा कर दिया।
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
विस्तार
मेरठ में शनिवार को लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र निवासी एक 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि मेलगढ़ी में दानिश का परिवार रहता है। उसी के नजदीक नफीस की ज्वैलरी की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नफीस का आरोप है कि दानिश ने उसकी दुकान से उसका मोबाइल चुरा लिया। कई बार मांगने पर भी मोबाइल नहीं लौटाया। शनिवार को जब उससे दोबारा मोबाइल मांगा गया तो दानिश से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले-भुलाया नहीं जा सकता बलिदान
शनिवार को दानिश घर जा रहा था। इसी दौरान गुस्साए नफीस ने उसे अपने दरवाजे से आवाज देकर बुला लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। बताया गया कि मोबाइल चुराने के आरोप में दानिश को इस कदर पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं दानिश की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को पास में पड़े खाली प्लॉट में फेंककर आरोपी फरार हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उसके पिता को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और हंगामा कर दिया।
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।