Bollywood News 31 Aug 2021 चार साल बाद हॉलीवुड में वापसी करेंगी दीपिका पादुकोण, नेहा धूपिया की हुई गोद भराई Deepika Padukone to make a comeback in hollywood film

Bollywood  News 31 August 2021| बॉलीवुड न्यूज 31 अगस्त 2021


Bollywood News &nbsp

मुख्य बातें

  • दीपिका पादुकोण चार सालल बाद हॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।
  • साउथ डायरेक्टर पूरी जगन्नाद से ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की।
  • अंगद बेदी ने नेहा धूपिया के लिए सरप्राइज गोद भराई की रस्म रखी।

मुंबई. दीपिका पादुकोण चार साल बाद हॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। वहीं, ड्रग्स मामले में पुरी जगन्नाथ ने प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की है। जानिए आज की बॉलीवुड की बड़ी खबरें। 

दीपिका पादुकोण साल 2016 में विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म XXX Xander Cage में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण की ये क्रॉस-कल्चर रोमांटिक कॉमेडी होगी। दीपिका न केवल फिल्म में काम करेंगी बल्कि अपने प्रोडक्शंस बैनर के माध्यम से इसका निर्माण भी करेंगी। हालांकि, अभी फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है। 

REVEALED: There's a lot of Deepika Padukone in 'xXx: Return of Xander Cage',  here's all you need to know about her role!

पुरी जगन्नाध से ईडी ने की पूछताछ 

साउथ के फिल्ममेकर पुरी जगन्नाध से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 घंटे तक पूछताछ की है। पुरी जगन्नाध के अलावा ईडी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 12 सदस्यों को नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबती, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप, मुमैथ खान और पुरी जगन्नाध को नोटिस भेजकर 31 अगस्त से लेकर 22 सितंबर  तक पूछताछ के लिए हाजिर होना है।
Puri Jagannadh making good use of his quarantine time | Telugu Movie News -  Times of India 

राख सावंत के लिए ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट 

ट्विंकल खन्ना ने राखी सावंत के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। ट्विंकल खन्ना ने नया वेंचर ट्वीक इंडिया की शुरुआत की थी। ट्वीक इंडिया में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है। ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर राखी सावंत की एक तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘राखी सावंत वो सबकुछ है जो मैं नहीं हो सकती और इसके लिए मैं उन्हें प्यार करती हूं।’     

नेहा धूपिया की हुई गोद भराई

नेहा धूपिया दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। नेहा धूपिया की गोद भराई की रस्म हुई। गोद भराई की रस्म में सोहा अली खान भी शामिल हुई हैं। अंगद बेदी ने अपनी वाइफ के लिए सरप्राइज गोद भराई रस्म का आयोजन किया। नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं । फोटो में नेहा धूपिया केक काटती हुई नजर आ रही हैं। 

Neha Dhupia Baby Shower: नेहा धूपिया की सरप्राइज गोदभराई की तस्वीरें आई सामने, Soha Ali Khan भी हुईं जश्न में शामिल

संबंधित खबरें

राज कुंद्रा के साथ नहीं रहेंगी  शिल्पा शेट्टी

राज कुंद्रा केस के बाद शिल्पा शेट्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि एक्ट्रेस ने अब राज कुंद्रा से अलग रहने का मन बनाया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी अब राज कुंद्रा का घर छोड़कर अलग रहेंगी। 

Shilpa Shetty resigned from Raj Kundra's company, cops investigating |  Hindi Movie News - Times of India

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा के दोनों बच्चे भी उनके ही साथ रहेंगे। शिल्पा के एक करीबी का कहना है कि शिल्पा अपने बच्चों पर किसी तरह का गलत साया नहीं पड़ने देंगी। उन्हें राज की काली कमाई का एक पैसा भी नहीं चाहिए।