Bollywood Actor Sara Ali Khan, Sara Ali Khan In Udaipur – सारा अली खान को भाया राजस्‍थानी खानपान, उदयपुर में खुद ने सेकी मक्की की रोटी

सारा ने तीसरे दिन बुधवार को उदयपुर में एक विज्ञापन का शूट किया। इसके बाद रात को होटल में मक्के की रोटी सेकी। सारा ने रोटी सेकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

उदयपुर. झीलों की नगरी की खूबसूरती, राजस्थानी संस्कृति व यहां के धार्मिक स्थल बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को बहुत प्रभावित कर रही है। वे यहां सभी का लुत्फ उठा रही हैं। सारा ने तीसरे दिन बुधवार को उदयपुर में एक विज्ञापन का शूट किया। इसके बाद रात को होटल में मक्के की रोटी सेकी। सारा ने रोटी सेकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

सारा ने बुधवार सुबह उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक फोटो अपलोड कर उसका कैप्शन लिखा- शूट डे। इसके पहले उन्होंने एक टूथपेस्ट कंपनी के एड की शूटिंग की जानकारी भी दी। सारा अली ने पिछोला लेक के साथ सनसेट के फोटो भी शेयर किए। इसके बाद शाम को होटल के पोर्च में ही राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होते हुए वहां पर मक्की की रोटी सेकते हुए वीडियो अपलोड किया। गौरतलब है कि सारा अली सोमवार से उदयपुर में हैं और उसके बाद पहले दिन नीमज माता व एकलिंगजी मंदिर गई और दूसरे दिन बोहरा गणेशजी मंदिर गई।