लखनऊ. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले अब सभी राजनीतिक दल अब पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहे है. विपक्ष के सवालों के बीच बीजेपी सोशल मीडिया (BJP Social Media Team) सभी राजनीतिक दलों में आगे चल रही है. जहां बसपा, कांग्रेस और सपा सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमलावर हैं, वहीं बीजेपी का जवाब पहले से तैयार मिलता है. इसके लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. पार्टी ने पहली बार मंडल स्तर तक मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की है. तैयारी ये है कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश स्तर से लेकर जिलों और कस्बों तक में पार्टी और सरकार की वो बातें पहुंचे, जिनको बीजेपी लोगों को बताना चाहती है. इसके लिए ‘प्रबंधन और प्रशिक्षण’ का कार्यक्रम चल रहा है. बीजेपी सभी 1918 संगठनात्मक मंडलों में वर्कशॉप का आयोजन कर रही है जो 7 अक्टूबर तक चलेगा. बीजेपी के प्रवक्ता, पैनलिस्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी, सह-प्रभारी सभी संगठनात्मक जिलों में प्रवास कर मीडिया टीम के साथ बैठक करेंगे.
महामंत्री संगठन सुनील बंसल के नेतृत्व में पूरा खाका तैयार किया गया है. प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे के अनुसार ये पहली बार हो रहा है. मंडलों में पहली बार मीडिया का ढांचा बना है. किस तरह से वो जिला और प्रदेश टीम से साथ समन्वय करें, ये बताया जाएगा. मंडलों के आयोजित वर्कशॉप में जिले में मीडिया का काम संभालने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें सरकार के फैसलों को मजबूत तरीके से मीडिया में रखने और विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के गुर सिखाए जाएंगे. मीडिया कार्यशाला में प्रदेश के प्रवक्ता और नेता यह भी बताएंगे कि कैसे खुद को मीडिया में पेश करें. साथ ही किस तरह से मीडिया के सवालों का जवाब दें.
Manish Death Case: UP सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, पत्नी को 30 लाख की सहायता
ट्रेनिंग में प्रेस रिलीज से लेकर फेक न्यूज तक को प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया गया है. इससे पहले यूपी बीजेपी की प्रदेश स्तर की कार्यशाला 13 सितंबर को लखनऊ में हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, केंद्रीय मीडिया टीम से जुड़े राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, सह-मीडिया प्रमुख संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और जफर इस्लाम भी शामिल हुए थे. दूसरी तरफ विपक्ष भी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है लेकिन इस सब में बीजेपी आगे चलती नजर आ रही है ऐसे में एक सवाल बनता है कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में होने वाले चुनाव को क्या सोशल मीडिया पर लड़ा जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.