पटना, आनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से तनातनी का मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ था कि, अब वे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के निशाने पर आ गए हैं। शिवानंद तिवारी ने तेजप्रताप यादव के पार्टी में रहने को लेकर ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। तिवारी के मुताबिक लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पार्टी में नहीं हैं। शिवानंद तिवारी के बयान के बाद गुरुवार की सुबह कांग्रेस के वरीय नेता ने तेजप्रताप यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
कांग्रेस नेता ने की तेजप्रताप से मुलाकात
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी की रस्साकशी के बीच बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने तेजप्रताप यादव से मुलाकात की है। गौरतलब है कि, कुशेश्वरस्थान सीट से अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस नेता से नेतप्रताप की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
‘बाबा सही हैं क्या?’
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान के बाद बिहार की सिसासत गरमा गई है। जेडीयू ने इस मुद्दे को लपक लिया है और बयान के बहाने तेजस्वी पर सियासी वार किया है। जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने गुरुवार को ट्टीट कर तेजप्रताप यादव से सवाल पूछा है कि, क्या बाबा सही हैं? इसके साथ ही ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आप शांत क्यों हैं। तेजस्वी ने भी चुप्पी साध रखी है।
तेजप्रताप ने साधी चुप्पी
शिवानंद तिवारी ने बुधवार को बयान दिया था कि लालू यादव के बेटे और हसनपुर से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव पार्टी में हैं कहां? उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के सिंबल के इस्तेमाल को लेकर भी उनको मना कर दिया गया था।इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने वाले तेजप्रताप यादव ने शिवानंद तिवारी के इस बयान पर चुप्पी साध ली है। गुरुवार को तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से नवरात्र की बधाई दी लेकिन इस मसले पर कोई रियेक्शन नहीं दिया।
Edited By: Rahul Kumar