Bihar Crime: Lover Come To Meet The Married Girlfriend Killed By The Relatives In Kaimur Ann

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में प्रेम प्रसंग में युवती के घरवालों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस से बचने के लिए शव को धान के खेत में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने बुधवार के दिन युवक के गायब होने की सूचना पर शव को गांव के ही धान के खेत से बरामद किया और फिर उसका पोस्टमार्टम कराया. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना में शामिल एक शख्स फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

परिजनों को रास नहीं आया रिश्ता

दरअसल, जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के खनांव गांव निवासी राम प्रकाश जायसवाल को गांव के ही एक युवती से प्यार था. लेकिन उन दोनों का मिलना जुलना युवती के घरवालों को पसंद नहीं था. ऐसे में घरवालों द्वारा युवती की शादी इसी साल अप्रैल में दूसरे लड़के के साथ करा दी गई. बीते दिनों युवती अपने ससुराल से वापस मायके आई हुई थी. ऐसे में राम प्रकाश उसके घर पहुंच गया.

इधर, युवती के पिता और भाई ने जब राम प्रकाश जायसवाल को देखा तो पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, शव को गांव के ही धान के खेत में फेंक आए. युवक के घर वालों ने दो दिन से लापता लापता बेटे की बरामदगी के लिए पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस के जांच शुरू की.

खेत से बरामद किया शव 

इस दौरान युवक की डेड बॉडी को धान के खेत से बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटना के संबंध में आरोपी रामनरायण राम ने बताया कि उसकी बहन के साथ राम प्रकाश जायसवाल का मिलना जुलना उसे पसंद नहीं था, जिस कारण वह जब घर में उससे मिलने आया तो उसकी हत्या कर दी गई.

इधर, भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि खनांव गांव के राम प्रकाश जायसवाल के गायब होने की भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि राम प्रकाश का राम केवल राम की बेटी से प्रेम प्रसंग था. इस वजह से उन्होंने बेटी का शादी कहीं और कर दी थी. लेकिन बीते दिनों जब वो मायके आई तो राम प्रकाश उससे मिलने पहुंच गया. इसी बात से नाराज होकर घटना को अंजाम।दिया गया है.

यह भी पढ़ें –

Bihar Caste Census: सुशील मोदी बोले- केंद्र सरकार कर चुकी है तैयारी, अंतिम समय में जातीय जनगणना कराना संभव नहीं

Bihar Politics: तेजस्वी यादव का केंद्र और राज्य सरकार पर हमला, कहा- बाढ़ के समाधान के लिए नहीं हो रही ईमानदार कोशिश