Bigg Boss 15: प्रतीक को गाली देने पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने जय भानुशाली को सुनाई खरी खोटी, बोलीं- मां की इज्जत से बड़ी….

सार

जय के बर्ताव पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें फटकार लगाई।

देवोलीना भट्टाचार्जी, जय भानुशाली
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के शुरू होते ही दर्शकों को यहां लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। पिछले एपिसोड में दर्शकों को जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिला। यह लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि बात हाथापाई और गाली- गलौच तक पहुंच गई। दरअसल, अपनी लड़ाई के दौरान जय भानुशाली ने गुस्से में आकर प्रतीक सहजपाल को मां के लिए कुछ अपशब्द कह दिए। 

जय के इस बर्ताव पर अब बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें फटकार लगाई। देवोलीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जय भानुशाली को खूब खरी-खोटी सुनाई। अभिनेत्री ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए जय भानुशाली को फटकार लगाई।

 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाईसाहब आपकी कॉलर किसी भी मां की इज्जत से ज्यादा बड़ी है। शर्मनाक, तुम गाली देकर जाओगे, तो कोई भी तुम्हारा कंधा पकड़ के ही बात करेगा। आरती नहीं उतारेगा।’
 

 

दरअसल, सभी कंटेस्टेंट्स कंबल और सोफे उठाकर नक्शा खोजने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके बीच मारपीट शुरू हो जाती है। इस बीच करण कुंद्रा भी प्रतीक पर चिल्लाते हैं। वहीं, करण, ईशान, निशांत सभी प्रतीक को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह गुस्से में शीशे का दरवाजा तोड़ देते हैं। 

वहीं, प्रतीक सहजपाल की शीशे तोड़ने वाली हरकत पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बिग बॉस ने सजा देने का फैसला किया। प्रतीक की गलती की सजा सुनाते हुए बिग बॉस ने जंगल में रह रह सभी सदस्यों को नॉमिनेट करने का फैसला सुनाया।

विस्तार

टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के शुरू होते ही दर्शकों को यहां लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। पिछले एपिसोड में दर्शकों को जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिला। यह लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि बात हाथापाई और गाली- गलौच तक पहुंच गई। दरअसल, अपनी लड़ाई के दौरान जय भानुशाली ने गुस्से में आकर प्रतीक सहजपाल को मां के लिए कुछ अपशब्द कह दिए। 

जय के इस बर्ताव पर अब बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें फटकार लगाई। देवोलीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जय भानुशाली को खूब खरी-खोटी सुनाई। अभिनेत्री ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए जय भानुशाली को फटकार लगाई।