न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Wed, 29 Sep 2021 08:53 PM IST
वाराणसी के संकट मोचन भोगावीर के पास किराए के मकान में रहने वाली बीएचयू छात्रा ने बुधवार को कमरे में फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी तब हुई जब दोपहर बाद कमरे में साथ रहने वाली रिंकी कमरे पर पहुंची। मकान मालिक ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को उतरवाया और कमरे में शशि का लैपटॉप, मोबाइल आदि सामान कब्जे में लिया।
सारनाथ के छाही पतेरवा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद की पुत्री शशि मौर्य(24) बीएचयू में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और लंका थाना क्षेत्र के भोगावीर इलाके में पूर्व पार्षद मुन्ना पटेल के मकान में किराए पर रूम पार्टनर रिंकी के साथ रहती थी। सुबह दस बजे शशि मौर्य ने परिजनों से बातचीत की।
रूम पार्टनर रिंकी प्रतियोगी परीक्षा देने पांडेयपुर गई थी। परीक्षा के बाद रिंकी ने शशि को फोन मिलाया तो नंबर नहीं उठा। कमरे के बगल में रहने वाली छात्रा को रिंकी ने भेजा तो शशि के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और खटखटाने के बाद भी नहीं खुला।
मकान मालिक मुन्ना पटेल ने बगल की छत से कमरे की खिड़की की ओर देखा तो पंखे की कुंडी में दुपट्टे का फंदा बनाकर शशि लटकी हुई थी। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता द्वारिका प्रसाद व मां राजपति देवी, भाई दिनकर व दीना बेसुध रहे। पिता के अनुसार सुबह 10 बजे बेटी से बात हुई थी और शाम को घर आने के लिए कहा था। लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
वाराणसी के संकट मोचन भोगावीर के पास किराए के मकान में रहने वाली बीएचयू छात्रा ने बुधवार को कमरे में फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी तब हुई जब दोपहर बाद कमरे में साथ रहने वाली रिंकी कमरे पर पहुंची। मकान मालिक ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को उतरवाया और कमरे में शशि का लैपटॉप, मोबाइल आदि सामान कब्जे में लिया।
सारनाथ के छाही पतेरवा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद की पुत्री शशि मौर्य(24) बीएचयू में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और लंका थाना क्षेत्र के भोगावीर इलाके में पूर्व पार्षद मुन्ना पटेल के मकान में किराए पर रूम पार्टनर रिंकी के साथ रहती थी। सुबह दस बजे शशि मौर्य ने परिजनों से बातचीत की।
रूम पार्टनर रिंकी प्रतियोगी परीक्षा देने पांडेयपुर गई थी। परीक्षा के बाद रिंकी ने शशि को फोन मिलाया तो नंबर नहीं उठा। कमरे के बगल में रहने वाली छात्रा को रिंकी ने भेजा तो शशि के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और खटखटाने के बाद भी नहीं खुला।
मकान मालिक मुन्ना पटेल ने बगल की छत से कमरे की खिड़की की ओर देखा तो पंखे की कुंडी में दुपट्टे का फंदा बनाकर शशि लटकी हुई थी। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता द्वारिका प्रसाद व मां राजपति देवी, भाई दिनकर व दीना बेसुध रहे। पिता के अनुसार सुबह 10 बजे बेटी से बात हुई थी और शाम को घर आने के लिए कहा था। लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।