Publish Date: | Thu, 07 Oct 2021 10:48 AM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। शाहजहांनाबाद के बाद अब बागसेवनिया में भी ऐसा ही एक ठगी का मामला सामने आया है। शातिर जालसाजों ने एक कॉलेज छात्र को स्वजन पर ऊपरी साया होने की बात कही और उसे मुसीबत आने का डर दिखाकर उससे 35 हजार रुपये ऐंठकर चंपत हो गए। छात्र बीएड की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
बागसेवनिया थाने के एएसआइ जीपी जोशी पुलिस के मुताबिक अखिलेश रावत (25) थाना नानपुर जिला आलीराजपुर का रहने वाला है। वह भोपाल में अपने रिश्तेदार के आता-जाता रहता है। अखिलेश ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे वह बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से निकलकर छात्रवृत्ति के 35 हजार रुपये जमा करने के लिए जा रहा था। करीब सवा चार बजे थाने के बगल में स्थित मजार के पास उसे एक युवक ने रोका और नाक, कान व गले के डाक्टर के बारे में पूछा, उसने जानकारी नहीं होने की बात कही। तभी एक और युवक आ गया और उससे जबरन बात करने लगा। बातों-बातों में दोनों युवक उसे संस्कृति संस्थान कालेज के पास सुनसान स्थान तक ले गए। वहां पर उनमें से एक युवक ने अखिलेश को पैर से रगड़कर आग जलाकर दिखाई। फिर बोले कि उसके स्वजन पर ऊपरी बाधा है। जल्द ही मुसीबत आने वाली है, इसलिए उसे कुछ पैसा देना होगा। दूसरा युवक उसकी हां में हां मिलाता रहा। यह सुनकर छात्र घबरा गया और उसने 35 हजार रुपये उन्हें दे दिए। जालसाज युवक ने कहा कि आंख बंद कर बीस कदम आगे जाओगे तो तुम्हें साक्षात हनुमानजी के दर्शन होंगे। डर के कारण अखिलेश आंख बंद कर बीस कदम गया और वापस मुड़कर देखा तो दोनों युवक गायब हो चुके थे। बाद में उसने पुलिस में जाकर एफआइआर करा दी।
Posted By: Ravindra Soni

