ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 14 Sep 2021 02:03 PM IST
Mahindra XUV700 की लॉन्चिंग का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी ने पिछले महीने इस एसयूवी को पेश किया था और इसकी लॉन्चिंग अगले महीने होनी है। कंपनी ने कीमतों का खुलासा कर दिया है, और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये होगी और इसे चार वैरिएंट्स में उतारा जाएगा, जिसमें 34 ट्रिम्स शामिल होंगे। Mahindra XUV700 देश की पहली ऐसी कार होगी जिसमें Alexa Voice आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम जैसा एडवांस फीचर मिलेगा। इसकी खास बात यह है कि इससे वाहन चालक या मालिक वॉयस कमांड (अपनी आवाज के जरिए) एसयूवी की खिड़कियां से लेकर सनरूफ को कंट्रोल करने, तापमान को एडजस्ट करने, म्यूजिक ट्रैक बदलने, ट्रैफिक की निगरानी करने या यहां तक कि वॉयस कमांड के जरिए घर पर कम्पैटेबल उपकरणों को कंट्रोल करने जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं नई एसयूवी के आने के बाद Mahindra XUV500 की बिक्री पर खासा असर पड़ा है। कंपनी 30 सितंबर तक त्योहरी सीजन को देखते हुए इस एसयूवी पर शानदार छूट दे रही है।