Bada Imambara Dance Viral Video

लखनऊ. (Bada Imambara Dance Viral Video)राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध बड़े इमामबाड़े में एक युवती के डांस का 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ में माहौल गरमा गया है। (Bada Imambara Dance Viral Video)असल में इस समय चेहल्लुम का समय है और शिया मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में चेहल्लुम के मौके पर इमामबाड़ा में मजलिस करते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
(Bada Imambara Dance Viral Video) इमामबाड़े के रखरखाव का जिम्मा हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधीन होता है और लखनऊ के जिलाधिकारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन होते हैं। (Bada Imambara Dance Viral Video)ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास समेत तमाम धर्मगुरुओं ने इस वीडियो के वायरल होने पर इमामबाड़ा के भीतर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
(Bada Imambara Dance Viral Video)यासूब अब्बास ने कहा कि इमामबाड़े की पवित्रता को रौंदा जा रहा है. इमामबाड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं होते बल्कि वह धार्मिक जगह होते हैं। बड़े इमामबाड़े में टूरिस्ट के आने पर फौरन रोक लगाई जानी चाहिए। (Bada Imambara Dance Viral Video)शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने भी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। (Bada Imambara Dance Viral Video)उन्होंने कहा कि स्पेशल ड्यूटी लगाकर इमामबाड़ों में देखरेख की जानी चाहिए। (Bada Imambara Dance Viral Video) इमामबाड़ों की पवित्रता भंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जांच कराकर इस युवती पर कार्रवाई की जानी चाहिए।