Asus ने भारत में अपनी वीवोबुक सीरीज के नए लैपटॉप VivoBook 15 OLED (K513) को लॉन्च कर दिया है। 1टीबी तक के स्टोरेज के साथ आने वाले इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 46,990 रुपये है। कंपनी ने इस लैपटॉप को इंटेल के साथ ही AMD प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया है। आइए डीटेल में जानते हैं आसुस के नए लैपटॉप में क्या कुछ है खास।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लैपटॉप में कंपवी 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दे रही है। स्लिम बॉडी और बेजल्स वाले इस लैपटॉप का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसमें कंपनी फुल साइड बैकलिट कीबोर्ड के साथ फिंगरप्रिंट रीडर और एचडी वेबकैम भी ऑफर कर रही है। लैपटॉप 16जीबी तक की रैम और 512GB NVMe PCIe SSD और 1टीबी तक के SATA HDD ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: Samsung के इस 5G फोन पर बेस्ट डील, मिलेगी 5 हजार रुपये से ज्यादा की छूट
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 11th Gen इंटेल कोर i7-1165G7/AMD Ryzen 5 5500U चिपसेट मिलता है। ओएस की बात करें तो ये लैपटॉप विंडोज 10 से लैस हैं और इन्हें विंडोज 11 पर भी अपग्रेड किया जा सकता है। लैपटॉप को पावर देने के लिए इसमें 42Wh की बैटरी लगी है।
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-C और एक टाइप-A 3.2 पोर्ट के अलावा एक HDMI 1.4 स्लॉट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में आपको वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलेगा। लैपटॉप को कंपनी ने इंडी ब्लैक, हार्टी गोल्ड और ट्रांसपैरंट सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
कीमत
आसुस वीवोबुक 15 OLED के इंटेल कोर i3 वर्जन की कीमत 46,990 रुपये है। 8जीबी रैम वाले इंटेल कोर i5 की कीमत 65,990 रुपये और 16जीबी रैम वाले इंटेल कोर i5 वेरियंट की कीमत 68,990 रुपये है। बात अगर लैपटॉप के इंटेल कोर i7 वाले मॉडल की करें, तो इसके लिए आपको 81,990 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, लैपटॉप का AMD वेरियंट 62,990 रुपये का आता है।
यह भी पढ़ें: ऐपल का सबसे धांसू ऑफर, 40 हजार रुपये से कम में मिलेगा iPhone 11