नैनीताल जिले में बनाए जा रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र। संवाद न्यूज एजेंसी
– फोटो : BHIMTAL
ख़बर सुनें
भीमताल/नैनीताल। शिक्षा विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में बाल विकास विभाग की हर संभव मदद कर रहा है। शिक्षा विभाग एक तरफ 319 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अपने प्राथमिक स्कूलों में करा रहा है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने बाल विकास विभाग को अपने प्राथमिक विद्यालयों के पास ही आंगनबाड़ी के 93 भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई है। जिनमें बाल विकास विभाग ने भवन निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शासन के निर्देश हैं कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। स्कूल न पहुंचने वाले नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों में ही दी जाती है लिहाजा शिक्षा विभाग ने 93 भवनों के लिए भूमि उपलब्ध कराई है। इसमें रामगढ़ में चार, भीमताल में आठ, बेतालघाट में 15, ओखलकांडा में 34, धारी में सात, रामनगर में 17, कोटाबाग में पांच, हल्द्वानी ग्रामीण में तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में ही भूमि उपलब्ध कराई है। जल्द ही यह नए केंद्र अस्तित्व में नजर आएंगे।
मनरेगा से पांच और बाल विकास से दो लाख मिले
भीमताल। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों के लिए मनरेगा योजना से पांच लाख और बाल विकास विभाग की ओर से दो लाख की धनराशि दी जा रही है। इस धनराशि से कक्ष का निर्माण, रसोईघर और शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के सहयोग से हमें भवन निर्माण के लिए 93 जगह भूमि उपलब्ध कराई गई है। मनरेगा और विभाग की धनराशि से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग विभाग को मिला है।
– अनुलेखा बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास
भीमताल/नैनीताल। शिक्षा विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में बाल विकास विभाग की हर संभव मदद कर रहा है। शिक्षा विभाग एक तरफ 319 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अपने प्राथमिक स्कूलों में करा रहा है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने बाल विकास विभाग को अपने प्राथमिक विद्यालयों के पास ही आंगनबाड़ी के 93 भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई है। जिनमें बाल विकास विभाग ने भवन निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शासन के निर्देश हैं कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। स्कूल न पहुंचने वाले नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों में ही दी जाती है लिहाजा शिक्षा विभाग ने 93 भवनों के लिए भूमि उपलब्ध कराई है। इसमें रामगढ़ में चार, भीमताल में आठ, बेतालघाट में 15, ओखलकांडा में 34, धारी में सात, रामनगर में 17, कोटाबाग में पांच, हल्द्वानी ग्रामीण में तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में ही भूमि उपलब्ध कराई है। जल्द ही यह नए केंद्र अस्तित्व में नजर आएंगे।
मनरेगा से पांच और बाल विकास से दो लाख मिले
भीमताल। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों के लिए मनरेगा योजना से पांच लाख और बाल विकास विभाग की ओर से दो लाख की धनराशि दी जा रही है। इस धनराशि से कक्ष का निर्माण, रसोईघर और शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के सहयोग से हमें भवन निर्माण के लिए 93 जगह भूमि उपलब्ध कराई गई है। मनरेगा और विभाग की धनराशि से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग विभाग को मिला है।
– अनुलेखा बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास