amazon great indian festival sale will offer top gadgets with up to 80 percent discount – Tech news hindi

अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपके पास शानदार मौका है। 3 अक्टूबर से ऐमजॉन पर शुरू होने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप टॉप कंपनियों के धांसू स्मार्टफोन्स के अलावा लैपटॉप, स्मार्टवॉच और स्मार्ट टीवी को भी बंपर छूट के साथ खरीद सकेंगे। एक महीने तक चलने वाली इस सेल में शानदार गैजेट्स को 80 प्रतिशत तक की छूट के साथ ऑर्डर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस सेल में कंपनी एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन देने वाली है। 

बेस्ट डील में खरीदें वीवो और सैमसंग के स्मार्टफोन
ऐमजॉन पर लाइव हुए लैंडिंग पेज के अनुसार सेल में ऐपल के अलावा सैमसंग, वीवो, वनप्लस, रेडनी और टेक्नो के साथ कई और कंपनियों के स्मार्टफोन डिस्काउंट प्राइस के साथ लिस्ट होंगे। सेल में आप छूट के बाद वीवो V21e 5G को 24,990 रुपये, वीवो V73 को 20,990 रुपये और वीवो X60 प्रो को 49,990 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा सेल में 54,999 रुपये की कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 44,999 रुपये का मिलेगा। वहीं, स्नैपड्रैगन 865+ SoC से लैस गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा सेल में 69,999 रुपये का मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung के इस नए 5G फोन में 64MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले, दोपहर 12 बजे होगा लॉन्च

बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन्स पर भी धांसू ऑफर
बजट सेगमेंट की बात करें तो सेल में टेक्नो स्पार्क 7T स्मार्टफोन 1 हजार रुपये की छूट के साथ मिलेगा। डिस्काउंट के बाद इस फोन को आप 9,499 रुपये बजाय 8,499 रुपये में खरीद पाएंगे। सेल में कंपनी स्पार्क 8, पॉप 5P और टेक्नो पोवा 2 को भी कुछ बेस्ट डील्स में ऑफर करने वाली है। वहीं, रेडमी 9A सेल में 6,799 रुपये की डिस्काउंट प्राइस के साथ खरीदा जा सकेगा।

लैपटॉप, स्मार्टवॉच और टीवी पर भी बंपर छूट
ऐमजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में लैपटॉप पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है। वहीं, हेडफोन्स और स्पीकर्स को आप इस सेल में 80 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में स्मार्टवॉचेज पर 60 प्रतिशत तक की और टैबलेट्स पर 45 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा सेल में आप टीवी और होम अप्लायंसेज को 65 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बताते चलें कि ऐमजॉन की तरह फ्लिपकार्ट पर भी 3 अक्टूबर से बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत हो रही है, जिसमें आप स्मार्टफोन्स के अलावा कई और प्रॉड्क्ट्स को बेस्ट ऑफर और डील में खरीद सकेंगे।        

यह भी पढ़ें: Poco C31 के खास फीचर्स को कंपनी ने किया कन्फर्म, 30 सितंबर को है लॉन्च