Entertainment News of the Day: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी। ताबड़तोड़ फिल्मों के ऐलान के बीच ही कई फिल्मों के मेगा क्लैश ने भी लोगों का ध्यान खींचा। सबसे बड़ी चर्चा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के बीच भी तगड़ी भिड़ंत को लेकर हुई। इस बीच साउथ सिनेमा में भी नागा चैतन्य की फिल्म लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी। यहां देखें दिन भर घटी 5 बड़ी खबरों की लिस्ट।
अक्षय कुमार से भिड़ेंगे प्रभास
बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) की रिलीज डेट का आज ही ऐलान हुआ है। इस फिल्म को मेकर्स 11 अगस्त 2022 के दिन रिलीज करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि इसके साथ ही साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को इसी मौके पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है।
ठंडे बस्ते में गई अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म
इधर, चर्चा है कि फिल्म स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की अगली सुपरहीरो बेस्ड फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। इस फिल्म को यशराज बैनर के तले बनाया जाने वाला था। मगर ताजा खबरों की मानें तो फिलहाल निर्माताओं ने इस फिल्म के प्लान को कोरोना की मार के चलते ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ये फिल्म मेगा बजट के साथ बनाने की तैयारी में थी। जिससे चंडी पांडे के बेटे अहान पांडे का भी बॉलीवुड डेब्यू होना था।
लाइगर में हुई माइक टायसन की एंट्री
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की अगली फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर भी मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है। निर्माताओं ने आज एक दमदार वीडियो जारी कर बताया है कि फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन (Mike Tyson) की तगड़ी भिड़ंत होने वाली है।
साउथ सिनेमा पर धमाका कर रही है लव स्टोरी
इधर, साउथ सिनेमा पर हाल ही में रिलीज हुई नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और साईं पल्लवी (Sai Pallavi) स्टारर फिल्म लव स्टोरी (Love Story) बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। इस फिल्म ने महज 3 दिन में अमेरिकी बॉक्स ऑफिस से 1 मिलियन डॉलर की कमाई बटोर ली है। जबकि तेलुगु बॉक्स ऑफिस से फिल्म करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई जुटा चुकी है।
जल्दी बंद होगा सुपर डांसर चैप्टर 4
चर्चा है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के डांसिंग टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer 4) को मेकर्स जल्दी ही बंद करेंगे। इसकी वजह टीवी सीरियल को मिल रही कम टीआरपी है। जिसकी वजह से मेकर्स ने इस डांसिंग टीवी रियलिटी शो को जल्दी ही बंद करने का मन बना लिया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });