नई दिल्ली. देश की सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया सीनियर सिटिजंस को दिसंबर 2021 तक एयर टिकट पर बड़ी छूट (Air India Senior Citizen Concession) दे रही है. स्कीम के तहत अगर कोई सीनियर सिटिजन (Senior Citizens) एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करेंगे तो उन्हें बेसिक फेयर (Basic Fare) में 50 फीसदी की छूट मिलेगी. एयर इंडिया की ये छूट देश के सभी रूट पर लागू रहेगी. इस योजना का फायदा उठाने के लिए सीनियर सिटिजन पैसेंजर को कम से कम 3 दिन पहले टिकट बुक (Pre-Booking) करानी होगी.
सिर्फ घरेलू उड़ान पर मिलेगी छूट
एयर इंडिया के मुताबिक, ये छूट 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्रियों को घरेलू उड़ान पर ही मिलेगी. वहीं, इस छूट का फायदा केवल इकोनॉमी क्लास की टिकट बुकिंग पर ही मिलेगा. ऐसे में अगर सीनियर सिटिजन टिकट बुक करते है तो उन्हें मूल किराये का 50 फीसदी देना होगा. यह ऑफर टिकट जारी करने की तारीख से एक साल तक लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें- Oyo IPO: हॉस्पिटैलिटी कंपनी लाएगी 8430 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर, SEBI को सौंपे दस्तावेज, जानें सबकुछ
यात्रा के समय रखें जरूरी दस्तावेज
सीनियर सिटिजन एयर इंडिया की फ्लाइट से जब भी यात्रा करें तो उनके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. इनमें पहचान के लिए यात्री की जन्मतिथि वाला फोटो पहचान पत्र शामिल है. अगर यात्री के पास पहचान पत्र नहीं होगा तो उन्हें टिकट पर मिलने वाली छूट नहीं दी जाएगी यानी उन्हें पूरा किराया देना होगा. बता दें कि एयर इंडिया ने ये स्कीम दिसंबर 2020 में शुरू की थी.
ये भी पढ़ें- PPF और सुकन्या समृद्धि योजना समेत सभी छोटी बचत योजनाओं पर दिसंबर तिमाही में नहीं बदलेगी ब्याज दर, चेक करें डिटेल्स
छोटे बच्चों का लगेगा पूरा किराया
एयर इंडिया की आधिकारिक साइट के मुताबिक, अगर सीनियर सिटिजन पैसेंजर के साथ कोई बच्चा यात्रा कर रहा है तो पैसेंजर को बच्चे के टिकट का पूरा किराया देना होगा. वहीं, आप एयर इंडिया के छूट पाने के सभी नियम http://www.airindia.in/senior-citizen-concession.htm वेबसाइट पर देख सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.