Jio के इस प्लान में जैसे कि हमने बताया पूरे 84 दिन तक की वैधता मिलती है। जियो के 84 दिन तक की वैधता वाले प्लान काफी पॉपुलर हैं, लेकिन कंपनी कुछ समय तक 84 दिन तक की वैधता में केवल ज्यादा से ज्यादा 2GB डाटा प्रदान करती थी। लेकिन अब कंपनी डेली 5GB डाटा तक के प्लान अपने ग्राहकों के लिए लाती है। आज हम जियो के डेली 3 जीबी डाटा पैक की बात कर रहे हैं। 84 दिन की वैधता और डेली 3 जीबी डाटा के हिसाब से आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 252 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलने वाला है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps तक ही रह जाती है।
ये तो रही डाटा बेनेफिट की बात अन्य बेनेफिट्स का रूख करें, तो जियो के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट भी मिलता है। पहले आप इसके जरिए केवल जियो टू जियो फ्री कॉल कर सकते थे, लेकिन अब आप किसी भी नेटवर्क पर 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है।
वहीं, बात जियो के इस रीचार्ज प्लान की कीमत की करें, तो यह 999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।