नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ICC T20 World Cup 2021 के लिए सबसे आखिर में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा की थी और अब सबसे पहले 5 एडिशनल प्लेयर्स को टीम में जगह दी है। टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका का एक खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गया है। इस तरह श्रीलंका की टीम में अब कुल 23 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें 15 खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा हैं, लेकिन एक खिलाड़ी को उसमें से चोट के कारण बाहर होना पड़ा है।
शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति ने आइसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2021 में भाग लेने वाली श्रीलंका टीम में शामिल होने के लिए 5 और अतिरिक्त खिलाड़ियों को चुना है। श्रीलंका के युवा और खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने इसको हरी झंडी दे दी है। श्रीलंका की टीम में पथुम निसंका, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये भी बता दिया है कि लाहिरु मदुशंका टीम के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे, जो कि चोट से उबर रहे हैं। इस तरह कुल 23 खिलाड़ी 3 अक्टूबर को ओमान के लिए रवाना होंगे।
T20 विश्व कप के लिए पहले श्रीलंका की टीम में दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, कमिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुश्मांता चमीरा, प्रवीन जयविक्रमा, लाहिरु मदुशंका (अब चोट के कारण टीम से बाहर) और महेश थीक्षाना को जगह मिली थी। वहीं, रिजर्व के तौर पर लाहिरु कुमारा, बिनूरा फर्नांडो, अकिला धनंजया और पुलिना थरंगा को मौका मिला था।
श्रीलंका की टीम T20 विश्व कप के लिए अब इस प्रकार है
दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, कमिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुश्मांता चमीरा, प्रवीन जयविक्रमा और महेश थीक्षाना
रिजर्व खिलाड़ी: लाहिरु कुमारा, बिनूरा फर्नांडो, अकिला धनंजया पुलिना थरंगा, पथुम निसंका, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस