Stock to Buy Today: अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाना चाहते हैं तो ज़ी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) ने कैश मार्केट के एक दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. खरीदारी से पहले ये जरूर जान लें कि एक्सपर्ट ने आखिर इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह क्यों दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने 28 सितंबर को Talbros Auto पर खरीदारी की सलाह दी है.
Talbros Auto पर संदीप जैन का नजरिया
संदीप जैन ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से ऑटो स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस माहौल में Talbros Auto पर खरीदारी की जा सकती है. संदीप जैन ने बताया कि ये स्टॉक जुलाई-अगस्त में 358 के लेवल पर था लेकिन ऊपर से करेक्ट होकर अब 295.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Talbros Auto – Buy Call
- CMP – 293.55
- Target – 350
- Duration – 6-9 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी 1956 से कार्यरत है. संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी 7-7.5 के PE मल्टीपल पर काम कर रही है. पिछले 5 साल के प्रॉफिट की CAGR यानी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 20 फीसदी है. पिछले कुछ सालों से कंपनी ने अपने डेट को कम किया है.
जैन सा’ब के GEMS …
आज Talbros Auto को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #TalbrosAuto pic.twitter.com/nh52FB23ct
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2021
कैसे रहे कंपनी के नतीजे ?
संदीप जैन ने बताया कि कंपनी ने जून तिमाही में बेहतर नतीजे पेश किए थे. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने पिछली 3 तिमाहियों से बेहतर ग्रोथ दर्ज की है. एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि इस शेयर में कई नामचीन निवेशकों ने निवेश किया हुआ है.