1500 रुपये से भी सस्ते हैं ये 5 फीचर फोन, इसमें हैं नोकिया, सैमसंग और माइक्रोमैक्स के कीपैड वाले फोन | Top 5 feature phone below Rs 1500 on amazon And flipkart

फीचर फोन को ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन व फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है. इन सभी कीपैड फोन की कीमत 1500 रुपये से कम है. इसमें नोकिया, सैमसंग, लावा और माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांड के फोन हैं.

TV9 Hindi

  • TV9 Hindi
  • Publish Date – 12:55 pm, Sat, 2 October 21Edited By: रोहित कुमार
    Follow us – google news

भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन की तरह ही फीचर फोन भी पसंद किए जाते हैं, जिसके पीछे कम दाम होने के अलावा कई और कारण हो सकते हैं. फीचर फोन न सिर्फ कॉम्पैक्ट साइज के फोन होते हैं, बल्कि इनमें अच्छा बैटरी बैकअप भी मिलता है. इन फीचर फोन को ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन व फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन मार्केट से खरीदे जा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Nokia 105 single sim

नोकिया के इस कीपैड फोन में कलर डिस्प्ले दी गई है, जो 1.8 इंच की है. इसमें वाइब्रेट विजुअल एक्सपीरियंस है. कॉम्पैक्ट साइज का यह फोन सिंगल सिम पर काम करता है. एमेजॉन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह फुल डे बैटरी बैकअप के साथ आता है. साथ ही इसमें मॉडर्न और ड्यरेबल डिजाइन दिया गया है. इस फोन में यूजर्स 2000 तक कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकता है और इसमें 500 मैसेज तक स्टोर किए गए जा सकते हैं. इस फोन में म्यूजिक, न्यूज और बिल्ट इन रेडियो के साथ आता है. साथ ही इसमें फ्लैश लाइट दी गई है. एमेजॉन पर इसकी कीमत 1249 रुपये है.

Lava A3

लावा का यह फीचर फोन फ्लिपकार्ट पर 1131 रुपये में लिस्टेड है. इस फोन में 4 एमबी रैम और 3 एमबी स्टोरेज मिलती है. लावा ने इस फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया है. साथ ही इसमें 1750 mAh की बैटरी मिलती है. इसमें एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. कंपनी ने बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. यह फोन 1750 mAh की बैटरी के साथ आता है.

karbonn K9 Max

कार्बन का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 1340 रुपये में लिस्टेड है. इस फोन में 2.6 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 2500 mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही इस फोन में 64 एमबी रैम दी है, जबकि 64 एमबी की स्टोरेज मिलती है. यह फोन एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है.

Micromax X741

माइक्रोमैक्स का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 1380 रुपये में मिल रहा है. इस फोन में 32 एमबी रैम और 32 एमबी ही स्टोरेज देती है. इसमें एक एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. कंपनी ने इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया है. साथ ही इसमें 1750 mAh की बैटरी और बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है.

Samsung Guru 1200

Samsung के इस फोन में 1.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 800 mAh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर फुल डे का बैटरी बैकअप देती है. हालांकि इस फोन में मौजूद रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं मिलती है. इस कीपैड फीचर फोन की कीमत 1310 रुपये है, जो फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है. ध्यान रखें कि यह सभी कीमतें ऑनलाइन ली गई हैं.

ये भी पढ़ेंः

5000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये लेटेस्ट 5G फोन मिल रहा है सस्ता, जानिए क्या है ऑफर

Amazon पर iPhone से लेकर OnePlus तक मिल रहे हैं सस्ते, जानिए किस फोन पर हो रहा है कितना फायदा