Entertainment News of The Day: रविवार के दिन मनोरंजन जगत गुलजार रहा। दिन भर एक से बढ़कर एक फिल्मों की रिलीज डेट्स के ऐलान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए रखा। आज के दिन बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने 13 फिल्मों की रिलीज डेट्स का ऐलान किया है। जबकि इधर, बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में हिस्सा लेकर पूरे देश को दीवाना बना चुकी भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने सलमान खान के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में हिस्सा लेने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। यहां देखें दिन भर की टॉप 5 बड़ी खबरें।
13 फिल्मों की रिलीज डेट का हुआ मेगा ऐलान
महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खुलने की अनुमति के ऐलान के साथ ही बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने एक के बाद एक अपनी फिल्मों की रिलीज डेट के ऐलान की झड़ी लगा दी। यशराज बैनर ने अपनी 4 फिल्मों- शमशेरा (Shamshera) , बंटी और बबली 2, पृथ्वरीज और जयेशभाई जोरदार का ऐलान किया। तो साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनने वाली तड़प, हीरोपंती 2 और बच्चन पांडे की रिलीज डेट का ऐलान किया गया। जबकि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 और अजय देवगन की फिल्म मेडे का भी मेगा ऐलान हुआ।
बिग बॉस 15 में हिस्सा लेंगी अक्षरा सिंह
इधर, बिग बॉस ओटीटी से रातोंरात मशहूर हुईं भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने सलमान खान के बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में हिस्सा लेने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। अदाकारा ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ हिंदी को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया है कि वो इस गेम शो हिस्सा नहीं बनेंगी।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की धमाका
बॉलीवुड फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म धमाका (Dhamaka) को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने बड़ा ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का एक टीजर वीडियो जारी कर बताया कि ये फिल्म जल्दी ही स्ट्रीम की जाएगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित की फिल्मों का भी ऐलान किया है।
थलापति विजय ने चुराया महेश बाबू का डायरेक्टर
तमिल फिल्म स्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अगली फिल्म थलापति 66 को लेकर भी निर्माताओं ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का ऐलान करते हुए मेकर्स ने बताया है कि इस फिल्म का निर्देशक महेश बाबू (Mahesh Babu) स्टारर फिल्म महर्षि के डायरेक्टर वामशी पेडिपल्ली करने वाले हैं।
प्रभास ने करीना कपूर के घर भिजवाई लजीज बिरयानी
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने हाल ही में अपनी फिल्म आदिपुरुष के को-स्टार सैफ अली खान के घर पर लजीज बिरयानी भिजवाई है। जिसकी जानकारी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करके दी। इस तस्वीर को शेयर कर अदाकारा ने लिखा, ‘जब बाहुबली आपके लिए बिरयानी भिजवाए तो इसे बेस्ट होना ही है। थैंक्यू एक्टर प्रभास, चलो खाएं।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });