10,000 रुपये से कम कीमत का बेहतर स्मार्टफोन

Infinix ने अपने एक और बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय Hot सीरीज में Hot 10 को जोड़ा है जो कि इस साल लॉन्च हुए Hot 9 के मुकाबले कई अपग्रेडेड फीचर के साथ आता है। इसमें कंपनी ने मेमोरी से लेकर प्रोसेसर और कैमरे फीचर्स तक को इंप्रूव किया है। Infinix Hot 10 को भारत में 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है जो कि 6GB RAM के साथ भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। आइए, जानते हैं पहली नजर में हमें यह स्मार्टफोन कैसा लगा है? Also Read – Flipkart Big Billion Days सेल में मिलेगा 32 से 65-इंच के स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Infinix Hot 10 फीचर्स

सबसे पहले हम बात करते हैं इसके फीचर्स के बारे में, Infinix Hot 10 में 6.78 इंच का HD+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें भी कंपनी ने अपनी पिछली सीरीज की तरह ही पंच-होल डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया है। फोन में 91.5 प्रतिशत तक का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देखने को मिलता है। साथ ही, इसमें 480 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। Also Read – 50MP कैमरा, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Infinix Hot 11S की पहली सेल आज, Flipkart पर मिलेगा Discount समेत कई Offer

Also Read – Infinix Zero X और Infinix Zero X Pro जल्द होंगे लॉन्च, गूगल प्ले लिस्टिंग में हुआ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

Infinix Hot 10 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G70 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 64 बिट ऑक्टाकोर 12nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी है जो कि Hyper EngineGame को सपोर्ट करती है। फोन को पावर देने के लिए 5,200mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 10 पर आधारित XOS 7 पर रन करता है। इसमें DTS HD सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 16MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में एक लो लाइट सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Infinix Hot 10 डिजाइन और डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन फ्लो टेक्स्चर डिजाइन के साथ आता है जिसके बैक में ग्लास की फिनिशिंग दी गई है। इसके बैक पैनल को मूव करने पर आपको लाइट का रिफ्लेक्शन मिलेगा। यह स्मार्टफोन स्क्वायर शेप वाले क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन के फ्रंट पैनल में बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो कि 6.78 इंच लंबी है। इसमें HD+ डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है जिसे NEG ग्लास प्रोटेक्शन के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। फोन महज 8.88mm पतली है। यह चार कलर ऑप्शन्स- ओसन वेब, मूनलाइट जाडे, अम्बर रेड और ऑब्सिडियन ब्लैक में आता है।

Streaming in October 2020: Mirzapur 2, Khaali Peeli समेत कई सीरीज करेंगे आपको एंटरटेन

फोन में पिन-होल डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है साथ ही साइड्स में पतले बेजल्स दिए गए हैं। फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.5 प्रतिशत तक का दिया गया है, जिसकी वजह से फुल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 480 निट्स की ब्राइटनेस और 20.5ः9 का आसपेक्ट रेश्यो भी मिलता है। अगर हम Hot 9 से इसे कम्पेयर करें तो इसकी स्क्रीन साइज बड़ी की गई है। इसके अलावा डिस्प्ले में और कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है।

Infinix Hot 10 परफॉर्मेंस

फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ये 12nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें Hyper EngineGame टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो ARM Mali G52 GPU को सपोर्ट करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें इंटेलिजेंट नेटवर्किंग और रिसोर्स मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इंटेलिजेंट Wi-Fi और LTE नेटवर्क स्वीचिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें 3-in-1 कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमें दो 4G VoLTE सिम कार्ड और एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड लगाई जा सकती है। इसमें 6GB LPDDR4 RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

कंपनी ने इस बार पिछली सीरीज के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस प्राइस प्वाइंट के हिसाब से इसमें 6GB RAM भी दिया गया है जो इसे अन्य कंपनियों के स्मर्टफोन्स से अलग बनाता है। इस प्राइस रेंज में आपको हार्डवेयर कॉन्फिग्यूरेशन बेहतर मिलती है। खास तौर पर इसे आप एक लो बजट गेमिंग स्मार्टफोन कह सकते हैं। ये Android 10 पर आधारित XOS 7 पर रन करता है। कंपनी ने अपने कस्टमाइज्ड स्कीन को इस बार इंप्रूव किया है।

बैटरी

Infinix Hot 10 की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,200mAh की Li-ion बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें Hot 9 सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी दी है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें 41 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 31 घंटे का 4G टॉकटाइम, 18 घंटे की वेब सर्फिंग और 66 घंटे का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें पावर मैराथन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो बैटरी की पावर को 25 प्रतिशत तक ऑप्टिमाइज करती है। फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें माइक्रो यूएसबी चार्जिंग जैक का इस्तेमाल किया गया है।

Infinix Hot 10 कैमरा

फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो इसमें 16MP का AI क्वाड कैमरा फीचर दिया गया है। इसमें क्वाड LED फ्लैश फीचर दिया गया है। फोन के प्राइमरी कैमरे में f/1.8 अपर्चर दिया गया है। इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है जो 8 सेमी दूरी से तस्वीर क्लिक कर सकता है। इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है जो कि प्रोट्रेट लेंस का काम करता है। इसके प्रोट्रेट लेंस में कस्टमाइज्ट बोकेह इफेक्ट दिया गया है। प्रोट्रेट इमेज की ब्लर इफेक्ट को इस वजह से बदली जा सकती है। फोन में नाइम मोड भी दिया गया है जो लो लाइट फोटोग्राफी करने में मदद करता है। फोन में एक लो लाइट कैमरा भी दिया गया है।

सेल्फी की बात करें तो इसमें 8MP का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर दिया गया है। साथ ही, इसमें 3D ब्यूटी मोड दिया गया है। Hot 9 के मुकाबले सेल्फी कैमरे को भी बेहतर बनाया गया है। फोन में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। इसमें वाइड सेल्फी मोड भी दिया गया है। साथ ही ये AR Emoji फीचर भी दिया गया है। साथ ही, इसमें AR फेस मोशन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।

First Impressions

Infinix Hot 10 कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है और अब तक लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें बेहतर हार्डवेयर फीचर दिया गया है। साथ ही, इसमें Android 10 पर आधारित XOS 7 कस्टम स्कीन का इस्तेमाल किया गया है। फोन का नया कस्टमाइज्ड स्कीन पिछले XOS 6 के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। फोन के आइकन्स अट्रैक्टिव लगते हैं। हालांकि, इसमें अभी और भी इंप्रूवमेंट की जरूरत है। फोन की बैटरी और कैमरे में भी इंप्रूवमेंट देखने को मिली है। साथ ही, नाइट मोड, AI सेल्फी मोड समेत कई और भी बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। फोन में पिछली सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी भी दी गई है। ये स्मार्टफोन इस प्राइस प्वाइंट के हिसाब से काफी अच्छा लग रहा है।