07 अक्टूबर 2021 स्पोर्ट्स न्यूज़, आज का खेल समाचार, Sports News Updates in Hindi, Sports Podcast in Hindi- Navbharat Gold

नवभारत गोल्ड का आज का स्पोर्ट्स न्यूज़( Today Sports News in Hindi) / क्रिकेट खेल समाचार । पेश हैं Top 10 आज खेल जगत की ताजा खबरें

जाते-जाते सनराइजर्स(SRH) दे गए आरसीबी(RCB) को झटका
युवा गेंदबाज उमरान मलिक की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार रन से हराकर उसका अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने का सपना भी तोड़ दिया। लगातार चार जीत के बाद आरसीबी की हार से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का शीर्ष दो स्थान पर रहना तय हो गया। आरसीबी की टीम 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी लेकिन दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी टीम को जीत नहीं दिला सके।

किंग्स (PBKS) को काबू कर टॉप पर पहुंचना चाहेंगे सुपरकिंग्स(CSK)
आईपीएल में आज चेन्नै सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दोनों टीमों का लीग राउंड का यह अंतिम मुकाबला होगा। प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने वाली चेन्नै की टीम एक और जीत के साथ टॉप पर रहते हुए लीग चरण समाप्त करना चाहेगी। वहीं छठी पोजिशन पर खड़ी पंजाब की टीम इस सीजन को अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी।

नाइटराइडर्स (KKR) को चाहिए होगी बहुत बड़ी जीत
दिन का दूसरा मुकाबला दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता की टीम बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी। उसके 13 मैचों में फिलहाल 12 अंक हैं। मुंबई इंडियंस के भी 12 अंक हैं और ये दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं।

एफआईएच वार्षिक पुरस्कारों की हुई घोषणा, सारे अवॉर्ड भारत की झोली में
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अपने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें सभी वर्गों में शीर्ष पुरस्कार भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किए। प्लेयर ऑफ द ईयर में भारत की गुरजीत कौर ने महिला वर्ग में तो हरमनप्रीत सिंह ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता। वहीं सविता पूनिया और पीआर श्रीजेश महिला और पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बने। शर्मिला देवी और विवेक प्रसाद ने राइजिंग स्टार का अवॉर्ड जीता। इसके अलावा भारत की महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन और पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड भी सर्वाधिक मत पाकर शीर्ष पर रहे।

आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया में टी20 भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मेजबान के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी होगी। हरमन अंगूठे की चोट के कारण वनडे सीरीज और एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाई थीं लेकिन अब वह फिट हैं।

एशेज सीरीज समय पर होने के संकेत
अखबार ‘डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हो गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के बीच उनकी भागीदारी को लेकर लग रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। अखबार ने कहा कि रूट की अगुआई में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी सीरीज में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं। जोस बटलर अकेले खिलाड़ी होंगे जो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

होल्डिंग ने कहा, दौरा रद्द करने से आती है अहंकार की बू
वेस्टइंडीज के पूर्व फास्ट बोलर माइकल होल्डिंग ने कहा कि इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द करने से अहंकार की बू आती है और यह देश कभी समृद्ध और शक्तिशाली भारत के साथ ऐसा नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘ईसीबी का बयान स्थिति स्पष्ट नहीं करता। इससे मुझे उनके उस बकवास की याद आती है जो उन्होंने ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के मामले में किया था। मैं उसकी तह में नहीं जाना चाहता हूं क्योंकि मैं इस बारे में पहले ही काफी कुछ कह चुका हूं। लेकिन मुझे इससे उसी पश्चिमी अहंकार के संकेत मिलते हैं।’

महिला पहलवान अंशु मलिक ने रच दिया इतिहास
अंशु मलिक बुधवार को इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। उन्होंने सेमीफाइनल में जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराया। 19 वर्षीय अंशु विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले सुशील कुमार और बजरंग पूनिया यह कमाल कर चुके हैं। इनमें से सुशील ही स्वर्ण जीत सके हैं। वहीं भारत की चार महिला पहलवानों ने इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में पदक जीता है लेकिन सभी को कांस्य मिला है। अंशु का कम से कम रजत पदक पक्का हो चुका है।

जसकरण का भी नाम शामिल
भारत में जन्मे अमेरिकी क्रिकेट प्लेयर जसकरण मल्होत्रा को सितंबर महीने के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए तीन नामांकित क्रिकेटरों में शामिल किया गया। वह पिछले महीने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। अन्य दो नामांकित खिलाड़ी बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने हैं।

श्रीलंका ने भी स्थगित किया पाकिस्तान का दौरा
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद अब श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा टाल दिया है। श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच हशान तिलकरत्ने ने बताया कि इस महीने के अंत में होने वाला पाकिस्तान का दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। श्रीलंकाई टीम को 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के दौरे के लिए रवाना होना था।

तो ये था नवभारत गोल्ड का डेली स्पोर्ट्सकास्ट, जिसे आप सुन रहे थे अपने साथी अक्षय शुक्ला के साथ। बने रहिए नवभारत गोल्ड पर, धन्यवाद।

आवाज़ : अक्षय शुक्ला