एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Fri, 01 Oct 2021 06:42 PM IST
सिंगर ग्लोरिया इस्टेफन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
दुनिया भर में सेक्शुअल अब्यूज आज सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े बड़े सेलेब्स भी इसका शिकार बन चुके हैं। हाल में हॉलीवुड सिंगर ग्लोरिया इस्टेफन खुलासा किया कि 9 साल की छोटी सी उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। ग्लोरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुए हादसे का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जिस शख्स पर उनकी मां ने विश्वास किया उसी ने उनके साथ विश्वासघाट किया। मां को लगा कि वह मेरा अच्छे से ध्यान रखेगा।
9 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण
रेड टेबल टॉक के एक एपिसोड के दौरान ग्लोरिया ने बता कि ‘वो हमारे परिवार का ही हिस्सा था, लेकिन ज्यादा करीबियों वाला नहीं। वो मुझे संगीत सिखाता था और उसने पहली ही मुलाकात में मेरी मां से मेरी इतनी तारीफ कर दी कि मां उसके बहकावे में आ गईं।’
जब मां को पता चला
ग्लोरिया ने बताया ‘शुरूआत में उसने उसने मेरे साथ छेड़खानी शुरु कर दी, फिर वह मुझे परेशान करने लगा। मैने मां से शिकायत करनी चाही तो उसने कहा कि मां को मार डालेगा। मगर ग्लोरिया ने अपनी मां को इस बारे में बता दिया और उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया।