नेशनल डेस्क: सिक्किम में शुक्रवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,482 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी सिक्किम से 27, पश्चिम सिक्किम से तीन और दक्षिण सिक्किम से एक नए रोगी की सूचना मिली। सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 618 हो गई है।
राज्य में अब तक 30,161 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। संक्रमण की दर 6.2 प्रतिशत बनी हुई है जबकि ठीक होने की दर 96.8 प्रतिशत हो गई है। सिक्किम में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र आबादी के 74.57 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं जबकि राज्य के सभी पात्र लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में अब तक 2,49,879 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 494 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।
मां ने डॉगी पालने से किया मना तो डॉगी के साथ घर छोड़कर भागी बच्ची, पुलिस ने मां-बाप के पास…
NEXT STORY