सिंगापुर में एक दिन में 2236 नए कोविड मामले, 24 अक्टूबर तक बढ़े कड़े प्रतिबंध – Singapore extended community restrictions for one month amid fresh covid cases

सिंगापुर : सिंगापुर में एक दिन में कोविड-19 के 2,236 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,775 हो गई. इनमें से 515 लोग विदेशी कर्मचारियों के लिए बनी ‘डॉरमेट्री’ में रहने वाले हैं और 10 हाल में विदेश से लौटे हैं.Also Read – केंद्र ने चेतावनी देकर बढ़ाए कोरोना रोकथाम के नियम, कहा- देश में फिर से बढ़ सकते हैं केस

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक 85 लोगों की मौत हुई है. ‘चैनल एशिया’ की खबर के अनुसार, देश में सितंबर में अभी तक सर्वाधिक 30 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. Also Read – मिजोरम के CM की बहन की कोरोना से मौत, राज्य में संक्रमण दर 32 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,325 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 209 की हालत गंभीर है. वहीं, 30 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. इनमें से 201 बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 60 से अधिक है. Also Read – पहली के बाद दूसरी खुराक लेने के लिए कितने दिनों का हो गैप, इस पर सुनवाई करेगी हाईकोर्ट

मंत्रालय ने कहा कि वह उन 11 स्थानों पर करीबी नजर बनाए है, जहां संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इनमें विदेशी कर्मचारियों के रहने के लिए बनी छह ‘डॉरमेट्री’ शामिल हैं. ‘ब्लू स्टार्स डॉरमेट्री’ में अभी तक संक्रमण के 401 मामले सामने आए हैं, जिनमें से मंगलवार को 20 मामले सामने आए. ‘वुडलैंड्स डॉरमेट्री’ में मंगलवार को 40 नए मामले सामने आने के बाद वहां संक्रमण के मामले बढ़कर 216 हो गए.

सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार से 24 अक्टूबर तक नए कड़े सामुदायिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं. सभी पाबंदियों की हर दो सप्ताह में समीक्षा की जाएगी.