सस्ते स्मार्टफोन पर चलने वाले इन दोनों गेम में क्या है अंतर?

PUBG Mobile Lite और हाल ही में लॉन्च हुए Free Fire MAX दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम में से एक है। इन दोनों गेम की खास बात यह है कि इसे सस्ते स्मार्टफोन पर भी खेला जा सकता है। यही वजह है कि इनके प्लेयर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दोनों ही गेम को डेवलपर ने इस तरह से डिजाइन किया है कि इन्हें बजट स्मार्टफोन पर भी अच्छे से रन किया जा सके। इसके अलावा दोनों गेम में प्लेयर्स को कई तरह के इन-गेम आइटम्स, मैप, एलिट पास/बैटल रॉयल पास मिलते हैं। इन दोनों गेम को प्लेयर्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए, जानते हैं सस्ते फोन पर खेलने के लिए इन दोनों गेम में से किसे चुनना बेहतर होगा? Also Read – PUBG Mobile Lite 0.22.0 global अपडेट का APK फाइल हुआ जारी, मिलेंगे ये नए फीचर्स

मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट (System Requirements)

PUBG Mobile Lite गेम के लिए कम से कम 1GB RAM वाला स्मार्टफोन होना चाहिए और स्मार्टफोन में 1.5GB की इंटरनल स्टोरेज होनी जरूरी है। यह गेम Android 4.0.3 या इससे ऊपर के वर्जन पर आसानी से चलता है। वहीं, Free Fire MAX को Android 4.1 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर खेला जा सकता है। iPhone यूजर के लिए iOS 11 या इससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इस गेम को खेलने के लिए भी 1GB RAM और Android के लिए 1GB फ्री इंटरनल स्टोरज जबकि iOS यूजर्स के लिए 1.7GB फ्री स्पेस होना जरूरी है। Also Read – Free Fire MAX में किस तरह Top Up करें डायमंड, जानें पूरा तरीका

कम्पैटिबिलिटी (Compatibility)

Free Fire MAX और PUBG Mobile Lite इन दिनों आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन के लिए कम्पैटिबल हैं। खास तौर पर Garena के इस लेटेस्ट गेम को बजट स्मार्टफोन के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इसके लिए फोन में ज्यादा मेमोरी नहीं चाहिए होती है। वहीं, PUBG Mobile Lite के लिए यूजर को Free Fire MAX के मुकाबले थोड़ा एडवांस वर्जन चाहिए। इसलिए यह गेम कुछ पुराने स्मार्टफोन के लिए कम्पैटिबल नहीं होता है। Also Read – Free Fire MAX का नया इवेंट शुरू, इस तरह फ्री में मिलेगा Skull Bunker Bundle

ग्राफिक्स (Graphics)

ग्राफिक्स क्वालिटी की बात करें तो PUBG Mobile Lite में Free Fire MAX के मुकाबले बेहतर HD ग्राफिक्स क्वालिटी मिलती है। दोनों ही गेम में कई तरह के FPS और ग्राफिक्स ऑप्शन मिलेंगे। हाल ही में लॉन्च हुए Free Fire के अपग्रेडेड वर्जन में भी बेहतर ग्राफिक्स क्वालिटी मिलती है।

इन-गेम आइटम्स

ये दोनों बैटल रॉयल गेम आप अपने दोस्तों और टीममेट्स के साथ खेल सकते हैं। PUBG Mobile Lite में दो क्लासिक मैप और कई तरह के मोड्स जैसे कि एरिना ट्रेनिंग आदि मिलेंगे। वहीं, Free Fire MAX में आठ तरह के मोड मिलेंगे जो गेमर्स एक्सप्लोर करना चाहेंगे। इस गेम में भी क्लैश स्कवॉड और रैंक्ड मोड मिलेंगे। यही नहीं प्लेयर को पांच अलग तरह के मैप मिलेंगे। वहीं, वीपन्स की बात करें तो दोनों गेम में प्लेयर्स की रीयल लाइफ से इंस्पायर्ड AKM और AWM जैसे वीपन्स मिलेंगे।