बिलबाओ: राउल गार्सिया ने पेनल्टी पर चूकने के बाद गोल किया जिससे एथलेटिक बिलबाओ ने अलावेस को स्पेनिश लीग में 1-0 से हराया. इस मुकाबले में बिलबाओ के इनाकी विलियम्स ने लगातार सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया.
विलियम्स ने शुक्रवार को सेन मेम्स स्टेडियम में लगातार 203वें मुकाबले में उतरकर स्पेनिश लीग का रिकॉर्ड बनाया. बिलबाओ का यह स्ट्राइकर अप्रैल 2016 से किसी भी कारण से किसी मुकाबले से बाहर नहीं रहा है. इससे पहले लगातार 202 मैच खेलने का रिकॉर्ड रीयाल सोसीदाद के पूर्व खिलाड़ी युआन लारानागा के नाम था.
इससे पहले नौवें मिनट में गार्सिया की पेनल्टी किक को अलावेस के गोलकीपर फर्नांडो पेचियो ने रोक दिया. लंबे वीडियो रीप्ले के बाद शिमो नवारो के हैंडबॉल के कारण यह पेनल्टी दी गई थी. गार्सिया ने हालांकि मध्यांतर से ठीक पहले गोल दागकर बिलबाओ को बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई. इस जीत से बिलबाओ की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है. अलावेस की टीम की सात मैचों में यह छठी हार है. सोर्स-भाषा