लाखों पुराने स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और स्मार्ट गैजेट्स इस हफ्ते से हो सकते हैं बंद, जानें क्या है वजह – Millions of old phones laptops and smart gadgets could stop working later this week ttec

स्टोरी हाइलाइट्स

  • Let’s Encrypt एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है
  • ये डिजिटल सर्टिफिकेट इशू करने वाला सबसे बड़ा ऑर्गेनाइजेशन है
  • इसका काफी पॉपुलर डिजिटल सर्टिफिकेट 30 सितंबर को एक्सपायर हो रहा है

कई पुराने डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद होने वाली है. पुराने गैजेट्स या टेक डिवाइस 30 सितंबर से काम करना बंद कर सकते हैं. इसकी एक वजह है. वेबसाइट को सेफली एक्सेस करने वाला की-डिजिटल सर्टिफिकेशन एक्सपायर होने वाला है. 

Let’s Encrypt एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है. ये डिजिटल सर्टिफिकेट इशू करने वाला सबसे बड़ा ऑर्गेनाइजेशन है. ये डिवाइस और नेट पर मौजूद वेबसाइट के बीच बने कनेक्शन को प्रोटेक्ट और एन्क्रिप्ट रखता है. 

इसका काफी पॉपुलर डिजिटल सर्टिफिकेट IdentTrust DST Root CA X3 30 सितंबर को एक्सपायर हो रहा है. 2017 से पहले खरीदे गए कई डिवाइस Let’s Encrypt डिजिटल सर्टिफिकेट का यूज करते हैं. इसमें फोन्स, कंप्यूटर, वीडियो गेम कंसोल, स्मार्ट गैजेट्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स शामिल हैं. इन डिवाइस पर सवाल उठ रहे हैं. 

ऐसे में उन्हें दिक्कत आएगी जिन्होंने तब सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं किया है. उनहें इंटरनेट कनेक्ट करने में दिक्कत आ सकती है. इस से iOS 9 और उससे कम वर्जन पर काम रहे iPhones, ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3.6 से कम पर चल रहे एंड्रॉयड डिवाइस को इससे दिक्कत आएगी. 

विंडोज कंप्यूटर XP SP3, Sony के PS3 और PS4 गेम कंसोल और Nintendo 3DS को इस दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Scott Helme के अनुसार कई पुराने डिवाइस जो 2016 या उससे पहले से है और उसमें अगर स्मार्ट वर्ड लगा है तो उसको इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी.

इसमें टीवी, बल्ब, फ्रीज, होम कंट्रोल ऐप्स शामिल हैं. इस सर्टिफिकेशन एक्सपायर उसमें दिक्कत आएगी. फिलहाल ये नहीं साफ है ये समस्या कितनी बड़ी है. लेकिन इससे काफी लोग प्रभावित होंगे.