लाइव शेयर मार्केट न्यूज़, शेयर बाजार समाचार, शेयर मार्केट अपडेट इन हिंदी, आज का शेयर बाजार 07 अक्टूबर न्यूज़

आज शेयर बाजार की ताजा खबरें: दुनियाभर में एनर्जी प्राइसेज के बारे में जो चिंता बनी हुई है, आज उसको लेकर कुछ राहत आती दिखी। क्रूड ऑयल के दाम नरम हुए। एशिया से यूरोप तक के बाजारों में इसका असर दिखा। अपना बाजार भी गैप-अप के साथ खुला। अंत में सेंसेक्स(Sensex) 488 अंक चढ़कर 59 हजार 678 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 17 हजार 800 के करीब पहुंच गया। 144 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी(Nifty) रहा 17 हजार 790 पर।

आज जिन खास शेयरों पर फोकस रहा, उनकी बात करें तो साढ़े 12 फीसदी की बढ़त के साथ टाटा मोटर्स निफ्टी में टॉप गेनर रहा। टाइटन में भी 11 फीसदी का उछाल आया। इसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। वहीं, साढ़े 4 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा ONGC। डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, दिविज लैब जैसे शेयरों पर भी मुनाफावसूली का असर दिखा।

बाजार में मोटे तौर पर देखें तो तेजी का दायरा बड़ा था। BSE स्मॉल कैप और मिड कैप में पौने दो फीसदी तक बढ़ोतरी रही। एडवांस डिक्लाइन रेशियो देखें तो BSE पर 2 हजार 220 शेयर चढ़कर बंद हुए। वहीं एक हजार 79 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर चढ़कर बंद हुए। एक खास बात यह रही कि वोलैटिलिटी इंडेक्स करीब 7 फीसदी नीचे आ गया। यानी ट्रेडर्स की टेंशन घटती दिख रही है।

चुनिंदा शेयरों के बारे में ब्रोकरेज हाउसेज की राय(Expert on Share Market)

1. HDFC सिक्योरिटीज ने HCL टेक्नॉलजीज को खरीदने की सलाह दी है और 1400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। गुरुवार को HCL 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 1306 रुपये पर बंद हुआ।

2. मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स को बाय रेटिंग दी है और 448 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। टाटा मोटर्स 12 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 376 रुपये पर बंद हुआ।

3. ICICI डायरेक्ट ने टाइटन कंपनी को खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस तय किया है 2550 रुपये। टाइटन करीब 11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ 2376 रुपये पर।

अब एक नजर आज की खास खबरों पर(Top News of Share Market)

1. रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया। फिच का कहना है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में ग्रोथ 8.7 फीसदी रह सकती है। अगले वित्त वर्ष में 10 फीसदी ग्रोथ का अनुमान।

2. भारत में खुलेंगे 7-इलेवन कन्वीनिएंस स्टोर। रिलायंस रिटेल ने इसके साथ मास्टर फ्रैंचाइज एग्रीमेंट किया। इससे पहले फ्यूचर रिटेल ने 7-इलेवन इंक के साथ दो साल पुराना करार खत्म कर दिया था।

3. भारत के अमीरों की फोर्ब्स लिस्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी टॉप पोजिशन पर बरकरार। फोर्ब्स 2021 लिस्ट के मुताबिक, अंबानी के पास करीब 93 अरब डॉलर की दौलत। लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी। उनके पास करीब 75 अरब डॉलर की संपत्ति।

4. बॉम्बे हाई कोर्ट ने RBI के कदम के खिलाफ श्रेई ग्रुप की याचिका खारिज की। रिजर्व बैंक ने श्रेई ग्रुप की दो कंपनियों के बोर्ड को अपने हाथ में लेने का निर्णय किया था।

5. NCLAT ने ZEE एंटरटेनमेंट की याचिका पर ऑर्डर रिजर्व किया। ZEE ने इनवेस्को मामले में NCLT में जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा था। इनवेस्को सहित कुछ शेयरहोल्डर्स ने EGM बुलाने की मांग की है।

6. गोल्ड और सिल्वर में मजबूती। राष्ट्रीय राजधानी में गोल्ड 65 रुपये की बढ़त के साथ 46 हजार 12 रुपये प्रति 10 ग्राम पर। 490 रुपये बढ़कर सिल्वर 60 हजार 172 रुपये प्रति किलोग्राम।