यूपी: मंत्री के काफिले की गाड़ी से कुचलकर दो की मौत, बवाल के बाद किसानों ने फूंकीं गाड़ियां – Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Car Driver allegedly ran over car on farmers Clash starts ntc

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दो किसानों की मौत, 8 घायल
  • डिप्टी सीएम के दौरे से पहले बवाल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हो गया है. यहांं एक कार चालक पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई है जबकि 8 किसान घायल बताए जा रहे हैं. यह किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है. मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई है.

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के गांव के दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ विरोध करने के दौरान किसानों की भिड़ंत हो गई. गाड़ी की टक्कर से कुछ किसान घायल हो गए जिसके बाद नाराज किसानों ने सांसद पुत्र व एक अन्य गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित होने वाले कुश्ती कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में काला झंडा दिखा रहे किसानों के साथ झड़प हुई. बीजेपी नेताओं पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लग रहे हैं. तिकुनिया इलाके में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पैतृक गांव है.