एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Wed, 29 Sep 2021 11:15 PM IST
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज की जाती है। इन फिल्मों को रिलीज करने से पहले मेकर्स इसकी तैयारी के लिए काफी मेहनत करते हैं। फिल्म की कहानी से लेकर इसके कलाकारों तक सभी के लिए मेकर्स काफी सोच-विचार के बाद फैसला करते हैं। किसी फिल्म के लिए उसकी स्टार कास्ट काफी ज्यादा महत्व रखती है। ऐसे में कई बार मेकर्स फिल्म के लिए पहले ही अपनी पसंद के कलाकार चुन लेते हैं। लेकिन, कई बार किन्ही कारणों से इन फिल्मों से इन कलाकारों को हटा दिया जाता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिनकी पहली पसंद रहीं एक्ट्रेसस को आखिरी मौके पर मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता-
चलते-चलते
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में पहले शाहरुख के साथ ऐश्वर्या राय बच्चम मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौरान ऐश्वर्या का सलमान खान ब्रेकअप से हुआ था। इस वजह से वह सेट पर हंगामा करते थे। ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म से ऐश्वर्या को बाहर कर इस किरदार के लिए रानी मुखर्जी को फाइनल किया।