New Age Business: भारत में कई कंपनियां हैं जो इनोवेशन पर फोकस कर रही हैं. इनके बिजनेस मॉडल यूनिक हैं और नए जमाने का बिजनेस मॉडल बाजार को भी पसंद आ रहा है. ऐसी कंपनियों के शेयरों को बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है, इसी वजह से हाल फिलहाल में ऐसी कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट भी हो रही हैं. अगर मौजूदा समय में आप निवेश के किसी बेहतर थीम की तलाश में हैं तो New Age Business थीम पर नजर रखें. इन थीम से जुड़े कुछ शेयर आगे जोरदार प्रदर्शन कर सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी ने New Age Business थीम से जुड़े ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है. इनमें Affle India, Nazara Technology, Zomato, Easy Trip Planners शामिल हैं.
सिद्दार्थ सेडानी का कहना है कि इनोवेशन से जुड़ी कंपनियां बेहतर कर रही हैं. भारत वैसे भी स्टार्टअप्स में आगे है. भारत में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्युएशन वाली 65 कंपनियां हैं, जिनमें से 28 इसी साल बनी हैं. हाई नेट वर्थ वालों में 18 से 35 साल के लोग बढ़ रहे हैं. कइयों को नए जमाने के बिजनेस पसंद आ रहे हैं. डिजिटल ऐड, गेमिंग, ट्रैवल और आनलाइन बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है.
Affle India
लक्ष्य: 6120 रुपये
रिटर्न: 16%
अलोकेशन: 30%
Affle India डिजिटल एड से जुड़ी मजबूत कंपनी है. कंपनी का कंज्यूमर पलेटफॉर्म दमदार है और क्लाइंट बेस मजबूत है.
Nazara Technology
लक्ष्य: 2560 रुपये
रिटर्न: 10%
अलोकेशन: 30%
यह गेमिंग स्पोर्ट मीडिया प्लेटफॉर्म है. मंथली एक्टिव यूजर्स 6 करोड़ के करीब हैं. कंपनी का बिजनेस मॉडल यूनिक है, जो लोगों को पसंद आ रहा है.
Zomato
लक्ष्य: 170 रुपये
रिटर्न: 22%
अलोकेशन: 20%
न्यू एज बिजनेस में Zomato भी लीडिंग कंपनी है. यह फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म है, जिसकी पहुंच 23 देशों के 525 शहरों में है. कंपनी के 4 लाख रेस्टोरेंट है और 1.60 लाख डिलिवरी ब्वॉएज हैं.
Easy Trip Planners
लक्ष्य: 720 रुपये
रिटर्न: 20%
अलोकेशन: 20%
Easy Trip Planners कंप्रेहेंसिव ट्रैवल रिलेटेड प्रोडक्ट आफर करती है. कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है और यह एक कर्जमुक्त कंपनी है. एयरलाइंस के साथ टाइअप है, जिसका फायदा मिल रहा है.