दिवाली के करीब IPO की बड़ी संख्या से ऑफर प्राइस अधिक नहीं रख सकेंगी इंटरनेट कंपनियां

ऑनलाइन पेमेंट्स कंपनी पेटीएम का 16,600 करोड़ रुपये के प्रस्तावित IPO से मार्केट से पब्लिक ऑफर के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही कई अन्य कंपनियों को सेंटीमेंट का बड़ा संकेत मिलेगा। पेटीएम के साथ ही फैशन से जुड़ी ई-कॉमर्स कंपनी नायका की भी मार्केट रेगुलेटर SEBI की अनुमति मिलने पर दिवाली से पहले IPO लाने की योजना है।

हालांकि, मार्केट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन IPO का उचित प्राइस रखा जा सकता है।

टेलीकॉम सर्विसेज सेक्टर में 100 प्रतिशत FDI के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

सूत्रों ने कहा कि इनवेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए पेटीएम 20 अरब डॉलर से कम के वैल्यूएशन पर विचार कर सकती है। मनीकंट्रोल ने इससे पहले रिपोर्ट दी थी कि पेटीएम के 20-22 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर फॉरेन इनवेस्टर्स की ओर से काफी डिमांड है।

नायका के पब्लिक ऑफर में भी इनवेस्टर्स की अधिक दिलचस्पी हो सकती है। नायका का टारगेट 5-6 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का है।

इस बारे में मनीकंट्रोल की ओर से पेटीएम और नायका को भेजे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला।

इसके अलावा दिवाली से पहले डिजिटल पेमेंट्स कंपनी मोबिक्विक, इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार की भी पब्लिक ऑफर लाने की योजना है।

स्टॉक मार्केट के बड़े इनवेस्टर्स में शामिल राकेश झुनझुनवाला और वेस्टब्रिज कैपिटल के इनवेस्टमेंट वाली स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का IPO भी जल्द आ सकता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।