दिल्ली में कार लोन लेकर नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे हो जाएगा अपका ये काम | Car loan hypothecation process made easy in capital can be done without need to visit bank or RTO

दिल्ली में कार लोन लेकर नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे हो जाएगा अपका ये काम

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप कार लोन लेकर नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप कार लोन लेकर नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. 1 नवंबर से आपका काम आसान हो जाएगा. दरअसल, 1 नवंबर से देश की राजधानी दिल्ली में व्हीकल लोन लेने वाले किसी भी आवेदक को व्हीकल हाइपोथिकेशन (गिरवी अधिकार) ऐड करने, जारी रखने या इसे खत्म करने के लिए बैंक या RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ उन्हें किसी भी दस्तावेज को फिजिकली जमा करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

व्हीकल लोन के डेटा को वाहन पोर्टल के साथ इंटिग्रेट किया जाएगा

लोन ऐड या भुगतान हो जाने के बाद उसका डेटा सीधे बैंक द्वारा VAHAN डेटाबेस में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस सिलसिले में दिल्ली सरकार ने बैंकों, वित्तीय संस्थानों और NBFCs को अपने व्हीकल लोन के डेटा को राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्रालय के वाहन पोर्टल के साथ इंटिग्रेट करने के लिए कहा है.

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि 1 नवंबर से किसी भी ऐप्लीकेंट को हाइपोथिकेशन टर्मिनेशन के लिए बैंक या आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होगी. यह फेसलैस सर्विसेज के जरिए किया जाएगा. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली देश में पहला राज्य बन गया है, जिसने यह किया है.

हाइपोथिकेशन क्या है?

हाइपोथिकेशन वह प्रक्रिया है, जिसमें लोन पर लिए गए और बैंक या कर्ज देने वाली संस्था द्वारा कोलेटरल पर रखे गए वाहन का स्वामित्व वापस खरीदार को दे दिया जाता है.

आपको बता दें कि कोरोना काल में ऑटो सेक्टर को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. नई गाड़ियां कम खरीदी जा रही हैं और जो पहले से गाड़ियां हैं, उसे लोग कम ही चला रहे हैं. ऐसे में लोगों के सामने एक मौका यह है कि अगर गाड़ी लेनी ही है तो पूरी मोल-मोलाई के साथ लेनी चाहिए. यानी कि गाड़ी लोन पर लें तो यह पता करें कि कहां ब्याज दर कम लग रहा है. जहां ब्याज में फायदा हो, वहां से लोन लेकर गाड़ी खरीदने में आसानी होगी.

सावधान! क्या आपको भी मिला है लॉटरी जीतने का कॉल या मैसेज, हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

LIC के इस प्लान में मिल रहा 1 करोड़ का फायदा, 4 साल कम भरना होगा प्रीमियम, जानें डिटेल