टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुनील गावस्कर ने किया आगाह, टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है यह खिलाड़ी

T20 WORLD CUP: आईपीएल (IPL) की समाप्ति के बाद 17 अक्टूबर से यूएई (UAE) और ओमान (OMAN) में T20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) का आयोजन होने जा रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. लेकिन टीम के एक खिलाड़ी को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मैनेजमेंट को आगाह किया है.

हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर संशय

टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुनील गावस्कर ने किया आगाह, टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है यह खिलाड़ी 2

विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ी अपने खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं जबकि कुछ खिलाड़ी के फिटनेस पर संदेह है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (varun chakraborty) केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में चोटिल हो चुके हैं. जबकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ( Hardik Pandya) अब तक बॉलिंग करने में सक्षम नहीं हो पाए हैं. इससे पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को लेकर चिंता जाहिर की है. गवास्कर का मानना है कि हार्दिक पांड्या का बॉलिंग न करना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

बिगड़ेगा टीम इंडिया का संतुलन

टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुनील गावस्कर ने किया आगाह, टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है यह खिलाड़ी 3

सुनील गावस्कर ने कहा है कि विश्व कप के लिए चयनित टीम में हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर चुना गया है, ऐसे में उनका गेंदबाजी न करना भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है. गावस्कर का मानना है कि अगर आप ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो कप्तान के लिए काफी मुश्किलें पैदा करती हैं. इस परस्थिति में कप्तान के पास विकल्प नहीं बचता हैं जो उनके पास बचने चाहिए. ऐसे हालात में टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ सकता है.

फॉर्म में लौटे ईशान किशन

टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुनील गावस्कर ने किया आगाह, टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है यह खिलाड़ी 4

अब तक आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर जोरदार वापसी की है. पिछले कुछ मैचों में बेंच की शोभा बढ़ा रहे किशन ने मौके का बखूबी फायदा उठाया है. इससे पहले तक ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस आईपीएल सीजन में क्रिकेट फैंस को निराश किया है. सुनील गावस्कर ने कहा,

‘ईशान किशन और सूर्यकुमार की वापसी भारत के लिए अच्छे संकेत हैं.’

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चोट की वजह से 2 साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद पांड्या बहुत कम ही गेंदबाजी करते देखे गए हैं. हालांकि, श्रीलंका दौरा में पांड्या ने कुछ ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन सबसे बड़ी समस्या आईपीएल के शुरूआती मैच नहीं केलने और बाद में अब तक मुंबई इंडियंस की तरफ से एक बार भी गेंदबाजी नहीं करने से है. इससे पहले चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या के सलेक्शन पर स्पष्ट किया था कि हार्दिक पूरी तरह से फिट हैं और गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.