जानिए मालदीव में ऐसा क्या है कि बॉलीवुड स्टार्स घूम फिर के वहीं चले जाते हैं… ये है वजह | Know Why Maldives is favorite vacation destination for bollywood stars know all details about this place

जानिए मालदीव में ऐसा क्या है कि बॉलीवुड स्टार्स घूम फिर के वहीं चले जाते हैं... ये है वजह

मालदीव में कई द्वीप हैं और सभी द्वीप मिलकर मालद्वीप बनाते हैं.

Bollywood Celebs In Maldives: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की मालदीव में छुट्टियां बिताने की तस्वीरें शेयर होती रहती हैं, लेकिन वहां ऐसा क्या है कि वह सेलेब्स की फेवरेट डेस्टिनेशन है.

TV9 Hindi

  • TV9 Hindi
  • Publish Date – 1:55 pm, Wed, 29 September 21Edited By: मोहित पारीक
    Follow us – google news

सोशल मीडिया पर आए दिन तस्वीरें आती रहती हैं कि कोई ना कोई एक्टर या एक्ट्रेस मालदीव में इंजॉय कर रहे हैं. अभी टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ विनर रुबीना दिलैक मालदीव में हैं और उनकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. अक्सर इंटरनेट पर किसी ना किसी एक्टर या एक्ट्रेस के मालदीव में घूमने की खबर आती रहती हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर मालदीव में ऐसा क्या है कि बॉलीवुड सेलेब्स वहां जाना पसंद करते हैं और एक बार ही नहीं बार-बार वहां जाते हैं.

आज हम आपको बताते हैं कि वहां ऐसा क्या खास है, जिस वजह से स्टार्स वहां जाते हैं. साथ ही ये भी भी बताएंगे कि अगर आप वहां जाना चाहते हैं तो आप किस तरह से वहां पहुंच सकते हैं. जानते हैं यहां से जुड़ी हर एक बात…

नेचर ब्यूटी

मालदीव अगर कोई जाना चाहता है तो इसके पीछे एक वजह सबसे अहम है और वो है वहां की ब्यूटी. वहां का नजारा ही इतना सुंदर है कि हर कोई वहां जाना पसंद करता है. ये आप तस्वीरों से ही अंदाजा लगा चुके होंगे कि वहां कितनी खुबसूरती है और वहां के आईलैंड पर बने होटल सभी को खास लग्जरी अनुभव करवाते हैं.

वन रिसोर्ट, वन आईलैंड

बता दें कि मालदीव में कई द्वीप हैं और सभी द्वीप मिलकर मालद्वीप बनाते हैं. साथ ही आम तौर पर वहां एक आईलैंड पर एक रिसोर्ट होता है, जिससे सेलेब्स आसानी से वहां जाकर रुक जाते हैं. इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है और वो कुछ दिन सुकून से बिताकर आते हैं. यहां कई रिसोर्ट ऐसे हैं, जो पूरी तरह से पर्सनल स्पेस देते हैं, ऐसे में सेलेब्स अपने फ्रेंड्स या जानकारों के साथ लोगों से दूर रहते हुए मस्ती कर लेते हैं.

कोरोना भी है अहम वजह

दरअसल, अभी कोरोना का संकट बरकरार है. ऐसे में मालदीव कोरोना के हिसाब से सेफ जगह है. यहां ना सिर्फ कोरोना पॉजिटिव केस कम हैं, बल्कि पर्सनल स्पेस मिलने की वजह से इन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. ये अपने स्पेस में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हैं और कोरोना होने का डर भी काफी कम रहता है.

कैसे जा सकते हैं मालदीव?

आप आसानी से फ्लाइट के जरिए मालदीव जा सकते हैं. वहां 4 एयरपोर्ट हैं, जिनके लिए भारत के कई शहरों से सीधे फ्लाइट हैं. मालदीव में मुख्य हवाई अड्डा माले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो सबसे अहम है. इसके अलावा भी तीन हवाई अड्डे और हैं, जहां आप सीधे पहुंच सकते हैं. साथ ही यहां जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता नहीं है, आपको वहां पहुंचने पर 30 दिन का वीजा फ्री में मिल जाता है. इसके लिए आपको ज्यादा प्रोसेस से गुजरना नहीं होता है, बस आपको एक पासपोर्ट की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें- जहां कंस्ट्रक्शन होता है, वहां कोई पीली तो कोई नीली टोपी पहनता है… जानिए इन रंगों की क्या है कहानी