जमुई। गिद्धौर के प्लस टू महाराजा चंद्रचुड़ सिंह विद्यामंदिर खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सरिता देवी मेमोरियल ड्यूज बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को मनसा क्लब जसीडीह बनाम पश्चिम बंगाल राज्य के विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब दुर्गापुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गापुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 128 रन बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जसीडीह की टीम ने 17 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल मुकाबला जीत लिया। जसीडीह की ओर से बल्लेबाज राघव सरनम ने 56 गेंदों 79 रन की धुंआधार पारी खेली। राघव सरमन मैन आफ मैच व मैन आफ द सीरीज बने। बेस्ट गेंदबाज आफ द टूर्नामेंट का खिताब दुर्गापुर टीम के सोनू महतो को दिया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रेयसी सिंह, लोजपा प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह व जिला जदयू प्रवक्ता पुष्पराज सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। गिद्धौर क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये दिया। इस मौके विधायक ने कहा कि गांव के ही खिलाड़ी नेशनल लेबल के खिलाड़ी बनते हैं और अपने गांव व देश का नाम रोशन करते हैं। कोई भी खिलाड़ी शुरुआत से बड़ा नहीं होता। मैच में अंपायर की भूमिका शशि रावत व शिवम मिश्रा ने निभाई व कामेंट्रेटर की जिम्मेवारी राकेश कुमार संभाल रहे थे। इस मौके पर गिद्धौर क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू, सुबोध सिंह काजू, बबलू सिंह, निरंजन पासवन, वीर विजय सिंह, इंद्रदेव साव, नरेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह चौहान के अलावा वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी प्रमोद कुमार शर्मा, ऋषि रावत, छोटू भदौरिया, गुड्डन चौहान, स्नेह सिंह चौहान, डब्लू रावत के अलावा दर्जनों क्रिकेट प्रेमी खेल उपस्थित थे।
Edited By: Jagran