जंगली बिल्ली ने गजब अंदाज में पकड़ा कैच
आपने देखा होगा कि लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ बॉल फेंक कर खेलते हैं. वो हवा में बॉल फेंकते हैं और कुत्ते उछल कर उसे लपक लेते हैं, लेकिन यहां तो एक जंगली बिल्ली ये कारनामा करती हुई नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो भरे पड़े हैं, जो लोगों का मनोरंजन करते हैं. एक समय था जब लोग टीवी पर अपने मनपसंद कार्यक्रम देखा करते थे, लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया ने टीवी की दुनिया को लगभग खत्म कर दिया है और अपनी एक अलग जगह और पहचान बना ली है, तभी तो लोग टीवी के बजाय फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि पर समय बिताने लगे हैं. उन्हें इन प्लेटफॉर्म पर हर वो चीज देखने को मिल जाती है, जो वो देखना चाहते हैं, खासकर वीडियो और वो भी मजेदार. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चीते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो हवा में ऊंची लंबी छलांग लगा कर बॉल के साथ खेल रहा है.
आपने देखा होगा कि लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ बॉल फेंक कर खेलते हैं. वो हवा में बॉल फेंकते हैं और कुत्ते उछल कर उसे लपक लेते हैं, लेकिन यहां तो एक जंगली बिल्ली ये कारनामा करती हुई नजर आ रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी ने हवा में बॉल फेंकी और जंगली बिल्ली ने एकदम सटीक अंदाजा लगाकर ऊंची छलांग लगाई और बॉल को लपक लिया. बिल्ली को वैसे भी सबसे फुर्तीला जानवर तो कहा जाता है और इस वीडियो को देख कर आपको इसका अंदाजा भी हो जाएगा या यूं कहें कि यकीन ही हो गया होगा.
ये देखिए वीडियो
जंगली बिल्ली का कैच देख दंग रह जाएंगे अच्छे फील्डर pic.twitter.com/cVhV2HUSyv
— @Ayush_speak (@kumarayush084) October 3, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कई लोगों ने इस जंगली बिल्ली की वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, इसे तो IPL में होना चाहिए.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सबसे अच्छी बात है जो मैंने इस साल देखी है, अद्भुत!. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो की अलग-अलग अंदाज में तारीफ की.
यह भी पढ़ें: #RCBvPBKS: कोहली की टोली ने पंजाब की झोली से छीनी जीत, खुशी से झूम उठे बैंगलोर के फैंस, बनाए इस तरह के मीम्स
यह भी पढ़ें: Video: देसी जुगाड़ से अंकल ने बनाई हाईटेक साइकिल, कलाकारी देख मुरीद हो जाएंगे अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक