Entertainment News of The Day: फिल्मी दुनिया में आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के प्रीमियर के एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचता दिखा। इस प्रीमियर नाइट के कई वीडियो मेकर्स ने रिलीज किए। साथ ही इस गेम शो में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की एंट्री ने लोगों के एक्साइटमेंट का लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया। उधर, फिल्म अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। देखें दिनभर की टॉप 5 खबरें।
गार्ड की सलामी को इग्नोर कर ट्रोल हुईं करीना कपूर खान
बॉलीवुड फिल्म स्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। दरअसल, हाल ही में अदाकारा करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वो गार्ड की सलामी को इग्नोर करती दिखीं। बस फिर क्या था। लोगों ने जमकर अदाकारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यही नहीं, कुछ लोगों ने करीना के एटीट्यूड पर सवाल उठाते हुए उन्हें ‘घमंडी औरत’ का टैग दे दिया।
कश्मीरा शाह ने ‘बुरी बहू’ के ताने पर गोविंदा की पत्नी को कहा ‘क्रूर सास’
इधर, बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) और टीवी सीरियल स्टार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के घर की कलह सोशल मीडिया का एंटरटेनमेंट बन गई है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) को एक इंटरव्यू में ‘बुरी बहू’ बता दिया था। अब ममिया सास के इस ताने का जवाब एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट से दिया। जिसमें एक्ट्रेस ने सुनीता आहूजा को ‘क्रूर सास’ बता डाला है।
बिग बॉस 15 के घर में हुई जय भानुशाली की धमाकेदार एंट्री
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का आगाज अब बस एक दिन दूर है। 2 अक्टूबर को इस टीवी रियलिटी शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। इससे पहले बिग बॉस 15 में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की धमाकेदार एंट्री हो गई है। इसका खुलासा मेकर्स ने एक दमदार प्रोमो के जरिए दिया।
सलमान खान ने बिग बॉस 15 के मंच पर लिए असीम रियाज के मजे
इधर, फिल्म स्टार सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्सियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 की एक झलक मेकर्स ने एक बेहद प्यारे वीडियो से दी है। जिसमें फिल्म स्टार बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज (Asim Riaz) के खूब मजे लेते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ असीम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज (Umar Riaz) भी खूब हंसते हैं।
रश्मिका मंदाना के पुष्पा लुक पर बन गए कई मीम्स
साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म पुष्पा (Pushpa) का मेकर्स ने दो दिन पहले ही एक लुक रिलीज किया था। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर निर्देशक सुकुमार (Sukumar) की फिल्म के इस फर्स्ट लुक में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) घाघरे चोली में जमीन पर बैठकर कानों में बुंदके पहनती दिख रही थी। ये लुक अब मीम्स की बाढ़ लेकर आ गया है। रश्मिका मंदाना के इस लुक पर लोगों ने खूब बातें की और इस वक्त सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });