क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के आईपीओ शेयर्स का ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर पहुंच गए हैं भाव

Clean Science and Technology IPO share allotment How to check your shares Gray market price strong listing on July 19अलॉटमेंट का ऐलान होने के बाद निवेशक लिंक इनटाइम और बीएसई की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर अलॉट हुआ है या नहीं.

Clean Science and Technology IPO Share Allotment: क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का 1546.62 करोड़ रुपये का आईपीओ 93.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिन लोगों ने इसे सब्सक्राइब किया था, उनका इंतजार खत्म हुआ और आज 14 जुलाई को इसके अलॉटमेंट का ऐलान हो सकता है. इसके शेयर्स की ट्रेडिंग अगले हफ्ते सोमवार 19 जुलाई को शुरू हो सकती है. जिन्हें इसके शेयर्स नहीं अलॉट होंगे, उनके पैसों के रिफंड या एएसबीए अकाउंट्स को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया कल 15 जुलाई को शुरू होगी. जिन्हें शेयर्स अलॉट हो जाएंगे, उनके डिपॉजिटरी अकाउंट्स में शेयर्स 16 जुलाई को क्रेडिट किए जाएंगे. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 जुलाई को 880-900 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड में खुला था. प्रति शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये हैं.

बुधवार 14 जुलाई को क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयर्स ग्रे मार्केट में इशू प्राइस के मुकाबले 530 रुपये प्रीमियम यानी 1430 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं. यह आईपीओ प्राइस के मुकाबले 60 फीसदी प्रीमियम पर है. एक बार अलॉटमेंट का ऐलान होने के बाद निवेशक लिंक इनटाइम और बीएसई की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर अलॉट हुआ है या नहीं. इस इशू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.

GR Infraprojects IPO Share Allotment: इस तरह चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस, 19 जुलाई को लिस्टेड होंगे शेयर्स

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से इशू नाम क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.
    (आर्टिकल: सुरभि जैन)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.