क्या वापस आ रहीं जायरा, आर्यन पर क्यों चौंका बॉलिवुड? – bollywood released the calendar of release of new films, the reaction of the stars on aryan’s arrest, when will new film be made on sushant singh rajput

  • क्या वापस आ रहीं जायरा, आर्यन पर क्यों चौंका बॉलिवुड?..

    ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम फिर नज़र आयी हैं। लंबे अर्से बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जायरा ने। बुर्का पहने जायरा ने लिखा है कि ‘द वॉर्म अक्टूबर सन’। धार्मिक मान्यताओं का हवाला देकर जायरा ने करीब दो साल पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इस तस्वीर में भी हालांकि उन्होंने अपना चेहरा नहीं दिखाया है। फिर भी कयासबाजी शुरू हो गई है कि क्या जायरा लौट रही हैं? सवाल और भी हैं बॉलिवुड से जुड़े। अगले साल तक के लिए फिल्मों का रिलीज कैलेंडर तैयार है। कौन-कौन सी नई फिल्में आ रही हैं? सुशांत सिंह राजपूत वाली फिल्म कब बनाएंगे रूमी जाफरी? करण कुंद्रा क्या करेंगे अगर बिग बॉस के घर में आयीं अनुषा? किस सिलेब्रिटी कपल के रिश्तों में आयी दरार और इशिता दत्ता को पति की किन आदतों पर आता है प्यार? इनके जवाब मिलेंगे स्पेशल पॉडकास्ट ‘बॉलिवुड रैप’ में। इन्हें आपके लिए आवाज़ दी हैं नेहा राय ने

    उपमा सिंह and शुभम त्रिपाठी