क्या बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं कैप्टन कूल धोनी, CSK से रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

First Published Oct 6, 2021, 1:11 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भले ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही हो, लेकिन सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए आईपीएल का यह सीजन इतना धमाकेदार नहीं रहा। 13 मैचों में उन्होंने केवल 84 रन ही बनाए हैं। इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर सिर्फ 18 रन है। इसे लेकर लगातार उनकी आलोचना भी की जा रही है और उनके आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर लोग बात कर रहे हैं कि उन्हें अब सीएसके (CSK) से भी संन्यास ले लेना चाहिए, लेकिन इस पर धोनी का क्या कहना है आइए हम आपको बताते हैं…

IPL 2021, MS Dhoni spoke about his retirement from CSK, see what he said for his Bollywood debut

मंगलवार को इंडिया सीमेंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ यूट्यूब पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें फैंस ने धोनी से उनके फ्यूचर प्लांस को लेकर कई सारे सवाल किए गए। 
(photo Source- Getty)

IPL 2021, MS Dhoni spoke about his retirement from CSK, see what he said for his Bollywood debut

इस दौरान एक फैन ने धोनी से आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया। जिस पर धोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह सीएसके के लिए अपना आखिरी मैच चेन्नई में ही खेलेंगे। 
(photo Source- Getty)

IPL 2021, MS Dhoni spoke about his retirement from CSK, see what he said for his Bollywood debut

इससे यह बात तो साफ हो गई है कि एमएस धोनी आईपीएल 2021 के बाद सीएसके से संन्यास नहीं लेने वाले हैं। 2022 में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
(photo Source- Getty)

IPL 2021, MS Dhoni spoke about his retirement from CSK, see what he said for his Bollywood debut

धोनी ने कहा कि, अगर फेयरवेल की बात है तो ‘आप लोग मुझे सीएसके के लिए खेलता देखने चेन्नई आ सकेंगे। तब ही मेरा फेयरवेल होगा, ताकि आपको मुझे विदाई देने का मौका मिल सकें। मैं अपना आखिरी मैच चेपॉक में ही फैंस के सामने खेलूंगा।’
(photo Source- Getty)

IPL 2021, MS Dhoni spoke about his retirement from CSK, see what he said for his Bollywood debut

बता दें कि, धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा और अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भी वह नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है।
(photo Source- Getty)

IPL 2021, MS Dhoni spoke about his retirement from CSK, see what he said for his Bollywood debut

धोनी के एक फैन ने उनसे रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने को लेकर सवाल किया। जिस पर धोनी ने मजेदार जवाब दिया और कहा कि ‘बॉलीवुड उतना आसान नहीं है। विज्ञापन के लिए शूट करके मैं खुश हूं, लेकिन जब फिल्मों की बात आती है तो मुझे लगता है कि यह बहुत कठिन पेशा है और इसे करना बहुत मुश्किल है।’
(photo Source- Getty)

IPL 2021, MS Dhoni spoke about his retirement from CSK, see what he said for his Bollywood debut