किस्से बॉलीवुड के: अमिताभ के गॉडफादर थे महमूद, इस वजह से पड़ी थी रिश्ते में खटास

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Wed, 29 Sep 2021 06:06 PM IST

महमूद बॉलीवुड के मशहूर कॉमिक एक्टर थे। आज उनका जन्मदिन है। वो 1932 में मुंबई में पैदा हुए और साल 2004 में उनका देहांत हो गया। एक वक्त ऐसा था जब महमूद फिल्म के लीड एक्टर से ज्यादा पैसा लिया करते थे। उन्होंने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया। महमूद को अमिताभ बच्चन का गॉडफादर कहा जाता है। अमिताभ बच्चन के संघर्ष के दिनों में महमूद ही उनका सहारा बने थे। लेकिन, बाद में महमूद और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में खटास पड़ गई।

50 से 70 के दशक की हिंदी फिल्मों में महमूद की तस्वीर लीड एक्टर के साथ पोस्टर पर छपती थी।वो एकमात्र ऐसे कॉमेडियन थे, जो अपने वक्त में हीरो से भी ज्यादा तवज्जो पाते थे। महमूद अली एक उम्दा कलाकार के साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी थे। अमिताभ बच्चन खुद महमूद को अपना गॉडफादर कहा करते हैं। जब फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को कोई जानता था, उस वक्त महमूद ने उन्हें अपने घर पनाह देकर फिल्मों में काम दिलवाया था। उन्होंने अमिताभ के खाने और रहने का बंदोवस्त भी किया। महमूद ने अपने आखिरी दिनों में अमिताभ को अपना बेटा बताया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अमिताभ ने यह साबित कर दिया कि असली पिता, असली होता है। आइये जानते हैं अमिताभ और महमूद के रिश्ते में कैसे आई खटास