Entertainment News of the Day: एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज पूरे दिन कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी। मेकर्स ने आज रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) की रिलीज डेट जारी कर दी। वहीं दूसरी ओर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाई थाई स्लिट ड्रेस में टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करते हुए फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। आइए आज दिनभर की 5 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर….
मेकर्स ने जारी की रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ की रिलीज डेट
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का आज 39वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर यशराज फिल्म्स ने ‘शमशेरा’ (Shamshera) की रिलीज डेट जारी कर दी है। ये फिल्म अगले साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
उर्फी जावेद ने फ्लॉन्ट किए अपने टोन्ड लेग्स
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस के चलते चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने हाई थाई स्लिट ड्रेस में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट किए। यही नहीं उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने एक के बाद एक स्टाइलिश पोज देते हुए फोटो भी क्लिक कराईं।
‘सरदार उधम’ से सामने आया विक्की कौशल का फर्स्ट लुक
शुजित सरकार (Shoojit Sircar) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) से मेकर्स ने विकी कौशल (Vicky Kaushal) का फिस्ट लुक जारी कर दिया है। विकी कौशल पगड़ी और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी।
महेश बाबू ने एसएस राजामौली के साथ अगली फिल्म के लिए मिलाया हाथ
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बताया कि उनका अगला प्रोजेक्ट एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ होगा। अभिनेता ने ये भी कहा कि ये बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी और वो खुद एसएस राजामौली के साथ काम करने के उत्साहित हैं।
राज मेहता की कॉमेडी थ्रिलर में दिखाई देंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
पीपिंगमून.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक राज मेहता की अपकमिंग कॉमेडी थ्रिलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे। ये फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनाई जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });