अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान का डर, सोशल मीडिया अकाउंट पर असर

  • खुदाई नूर नज़र
  • बीबीसी, इस्लामाबाद

तालिबान लड़ाका

इमेज स्रोत, Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान पर बीते महीने तालिबान के कब्ज़ा करने के पहले देश में कई ऐसे सोशल मीडिया यूज़र थे जो तालिबान की नीतियों के धुर विरोधी थे.

लेकिन 15 अगस्त के बाद से अफ़ग़ानिस्तान के लोग पहले पोस्ट की गईं तस्वीरें और ट्वीट् डिलीट कर रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया से ही दूरी बना ली है. ऐसा इस डर में किया जा रहा है कि कहीं तालिबान के लड़ाके उन्हें निशाना न बना लें.

तालिबान ने पूर्व में अपने ख़िलाफ़ लड़ने वाले या फिर पूर्व सरकार का हिस्सा रहे अफ़ग़ानिस्तान के सभी लोगों को आम माफ़ी देने का एलान किया है.

हालांकि देश छोड़कर गए कुछ लोगों ने बीबीसी को बताया कि वो तालिबान पर भरोसा नहीं करते हैं.